आप मनपसंद यूट्यूब वीडियोज का आनंद लेना चाहते हैं लेकिन उस वक्त आपके पास डाटा प्लान नहीं है या प्लान लिमिटेड है. अब क्या करें? तो ऐसे में आप ये करें कि जब आपके पास वाई-फाई का एक्सेस हो तो आप अपने आईफोन या आईपैड से उन वीडियोज को डाउनलोड कर लें. इसमें Video Downloader Lite Super - Vdownload ऐप्लिकेशन आपकी मदद करेगा. फिर आप इन वीडियोज को कहीं भी और कभी भी देख सकते हैं, भले आपके पास इंटरनेट न हो.
सबसे पहले वीडियो डानलोडर लाइट सुपर ऐप को डाउनलोड करें. इसे इंस्टॉल करने के बाद ऐप्लिकेशन को ओपन करें. Browser बटन को दबाएं और m.youtube.com एंटर करें:
यूट्यूब इंटरफेस में, मैग्निफाइंग ग्लास पर क्लिक करें. और आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना और उसे देखना चाहते हैं, उसे खोजें. प्लेबैक विंडो में जाकर कैसेट की तरह दिखने वाले आइकन को प्रेस करें और फिर Download को सलेक्ट करें:
प्लेबैक विंडो को बंद करने के लिए OK को बंद करें. ऐप्लिकेशन इंटरफेस में डाउनलोड वीडियो को खोजने के लिए Files बटन को क्लिक करें. प्ले करने के लिए इसे दबाएं:
Image: © Apple.