Internet पर नियमित आने वालों से ये बात छिपी नहीं है कि Online Video के लिए YouTube सबसे Popular Platform है. YouTube न केवल Music बल्कि डॉक्यूमेंट्री, प्रोग्राम ट्यूटोरियल और निजी जानकारियों को शेयर करने के मामले में किसी भी Social Media Network से विश्वसनीय और बढ़िया प्लेटफार्म है.
लेकिन समस्या वहां आती है जब हमारे पास नेटवर्क कनेक्शन ना हो और हमें
YouTube पर पहले पब्लिश हो चुके वीडियो को फिर से देखना या दिखाना और मजे लेना हो. इसका हल आसान नहीं है. चाहे वो हार्ड डिस्क पर
YouTube Video Download करना हो या अपने पसंदीदा
Video Player के जरिए इसे विजुअलाइज करना.
YouTube Video Download करने के लिए सॉफ्टवेयर
हम आपको कुछ वैसे उपयोगी कार्यक्रम बता रहे हैं जिन्हें आप आराम से अपने कंप्यूटर पर इंस्टॉल कर सकते हैं.
ट्यूब कैचर
बहुत लोकप्रिय, हालांकि अपने पीसी पर इसे इंस्टॉल करते समय यह जिन अतिरिक्त टूल्स का सुझाव देता है उसे लेकिर सावधान रहने की जरूरत है. इसकी मदद से आप यूट्यूब, डेलीमोशन और दूसरे कई विश्ष्ट साइटों से वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. आप चाहे तो अपने पसंद का फॉरमैट चुन सकते हैं. इसको इस
लिंक पर डाऊनलोड कर सकते हैं.
Wise Video Downloader
इस्तेमाल करने में बहुत आसान. पहले वाले की ही तरह आपको बस उस वीडियो का ऐड्रेस मालूम करना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं. यह वीडियो सर्च सेक्शन बनाता है ताकि आपको उस वीडियो के क्लिप्स, जिसे आप पसंद करते हो, किसी ब्राउजर की जरूरत ना हो.
यहाँ से फ्री डाऊनलोड करें.
iTube Studio
इसकी मदद से आप तेज गति से यूट्यूब सामग्री को डाउनलोड कर सकते हैं. साथ ही उन्हें फिर से हासिल कर सकते हैं जो कनेक्शन में गड़बड़ी के कारण बाधित हो गए थे. इसमें एक ब्राउजर होता है जिसकी मदद से आप दूसरे वीडियो पोर्टल और अपना पसंदीदा बुकमार्क एक्सप्लोर कर सकते हैं:
Free YouTube MP3 Conveter
यह प्रोग्राम आपके वीडियो को एमपी4 म्यूजिक फाइल के रूप में डाउनलोड करता है. यह आदर्श विकल्प है क्योंकि जब आप कुछ सुनने में, चाहे यूट्यूब पर पब्लिश किया हुओ संगीत हो, बातचीत या कॉन्फ्रेंस रुचि रखते हैं.
Photo: © YouTube.