Video Blogging/Editing के लिए रॉयल्टी Free Music कहां से डाउनलोड करें

YouTube पर यदि आपका चैनल है तो बेशक कई मौकों पर आपको अपने वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक डालना होता होगा. सबसे पहले तो आपको ये पता होना चाहिए कि यूट्यूब उन कंटेन्ट को हटा देता है जो कॉपीराइट का उल्लंघन करते हैं. सौभाग्य से कुछ ऐसी साइटें आपके लिए उपलब्ध हैं जहां क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के तहत आपको मुफ्त में म्यूजिक मिल जाएंगे. आप इन्हें अपनी रचनाओं या कृतियों में डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

वीडियो के लिए रॉयल्टी फ्री म्यूजिक आर्चिव

जामेंदो

जामेंदो एक म्यूजिक वेबसाइट है. यह स्वतंत्र कलाकारों की ओपन कम्यूनिटी है. यहां कोई भी अपना म्यूजिक अपलोड कर सकता है और फ्री में डाउनलोड भी कर सकता है.

फ्री म्यूजिक आर्काइव

फ्री म्यूजिक आर्काइव एक वेबसाइट है. यहां आपको अच्छी क्वालिटी के म्यूजिक मिलेंगा. ये आपको क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत दिए जाएंगे. साइट पर एक प्लेयर है जिसकी मदद से आप डाउनलोड करने से पहले म्यूजिक को सुन परख सकते हैं.

साउंडक्लाउड

साउंडक्लाउट एक ऑडियो प्लेटफार्म है. यहां यूजर अपना म्यूजिक शेयर, प्रोमोट और डिस्ट्रीब्यूट कर सकते हैं. यह सोशल नेटवर्क का भी काम करता है. क्योंकि इसकी मदद से आप अपने चहेते म्यूजिक ब्रांड और कलाकारों को फॉलो कर सकते हैं. इससे आप उनके नए म्यूजिक रिलीज से वाकिफ होते रहते हैं, अपडेट रहते हैं. यदि लेखक ने डाउनलोड का विकल्प दिया है तो आप कोई भी संगीत एक्सेस और डाउनलोड कर सकते हैं.

ऑनक्लासिकल

ऑनक्लासिकल एक इटालियन रिकॉर्ड लेबल है. यह इंटरनेट पर शास्त्रीय संगीत को बांटता है. इसकी मदद से आप उनके म्यूजिक को फ्री ले सकते हैं बशर्ते कि वह नॉन-कमर्शियल उद्देश्य के लिए हो. यदि कमर्शियल इस्तेमाल के लिए प्रयोग करना है तो उसके लिए अलग अलग कीमतें या शुल्क तय हैं.

dig.ccmixter

http://dig.ccmixter.org/ एक ऐसी साइट है जो क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के साथ लोगों के बीच म्यूजिक बांटता है. साइट पर जो भी गीत हैं वे उस कम्युनिटी और कलाकारों ने तैयार किए है जिन्हें इसका अधिकार दिया गया है. इससे इनका इस्तेमाल किसी भी प्रोजेक्ट में किया जा सकता है.

ऑपसाउंड

ऑपसाउंड ऐसी वेबसाइट है जो क्रिएटिव कॉमन्स लाइसेंस के साथ म्यूजिक के लिंक को प्रोमोट करती है. इसमें व्यापक तरह की शैलियां मिल जाएंगी. जैसे कि इलेक्ट्रॉनिक्स, वाद्य और प्रयोगात्मक शैली.

इनकम्पीटेक

इनकम्पीटेक एक वेबसाइट है जहां से आप रॉयल्टी-फ्री गानों को डाउनलोड कर सकते हैं. यहां 20 से अधिक संगीत की शैली मिल जाएंगे. बड़े पैमाने पर उनकी प्रदर्शनी भी देखने को मिलेगी. इससे आप अपने प्रोजेक्ट के लिए अपनी जरूरत के अनुसार कोई पीस चुन सकते हैं.

ऑडियोनॉटिक्स

ऑडियोनॉटिक्स विविध शैली का म्यूजिक उपलब्ध करता है. कोई प्रतिबंध नहीं. आप तब तक किसी भी ऑडियो को कमर्शियल उद्देश्य के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब तक आप लिंक को इस वेबसाइट में शामिल करना जारी रखते हैं.

Musicalibre.es

http://www.musicalibre.es/MUSICA/index.php फ्री म्यूजिक के की स्पैनिश कम्युनिटी है. यह कम्युनिटी में रजिस्टर्ड लोगों की रचनाओं को प्रस्तुत करता है. ये प्रस्तुति उन सबके लिए है जो उन्हें प्रयोग करना चाहते हैं.

इन सभी वेबसाइट पर सभी भाषों के गाने और संगीत उपलब्ध है. दरअसल भारत में ऐसी कोई भी साईट नहीं है जो फ्री में गाने डाऊनलोड करने का ऑप्शन दे. जिन साइट पर फ्री में गाने उपलब्ध है वह सभी साइटें अवैध हैं.

Image: © Monkey Business Images - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Video Blogging/Editing के लिए रॉयल्टी Free Music कहां से डाउनलोड करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.