कीपविड डॉटकॉम आपको यूट्यूब, डेलीमोशन, गूगल वीडियो, मेटाकैफे, पुटफाइल आदि के वीडियो डाउनलोड करने की सुविधा देता है. यहां वीडियो डाउनलोड करने के लिए आपको न तो पैसों की जरूरत है, न ही रजिस्ट्रेशन की.
ये सुविधा निःशुल्क है. इसके लिए आपको वीडियो का यूआरएल और अपने कंप्यूटर पर जेआरई यानी जावा रनटाइम एनवायरमेंट सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करने की जरूरत पड़ेगी.
KeepVid.com पर जाएं और होम पेज पर ही यूआरएल के लिए रिक्त पड़े स्थान में अपने पसंदीदा वीडियो का लिंक यानी यूआरएल पेस्ट कर दें. इसके बाद दाहिनी तरफ लिखे Download पर क्लिक करें:
इसके बाद यह वेबसाइट वीडियो के आउटपुट फॉर्मेट की जानकारी लेगी. आप अच्छे प्लेबैक के लिए .MP4 या ऑडियो सुन ने के लिए .MP3 फॉर्मेट में भी गाना डाऊनलोड कर सकते हैं. जाहिर सी बात है की जिनती क्वालिटी बढ़ेगी वीडियो का उतना साइज भी बढ़ेगा:
Photo: © rawpixel - 123RF.com