YouTube Android se Video URL Copy Kare

YouTube Android ऐप प्ले हो रहे Video का URL डिस्पले नहीं करता है. हालांकि आपके शेयरिंग ऑप्शन में लिंक को कॉपी करने का एक बेहद सरल तरीका है. बस एक क्लिक से आप लिंक को कॉपी करके सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकेंगे. यह एक आसान तरीका है.

YouTube App Launch करें. अपनी पसंद का वीडियो ओपन करें. प्लेबैक विंडो के सबसे ऊपर स्थित छोटे तीर के निशान वाले बटन को टैप करें. इससे आपका शेयरिंग ऑप्शन डिस्पले होगा:


इसेक बाद Copy URL बटन को टैप करें:


आपके क्लिपबोर्ड पर एक बार यूआरएल कॉपी हो जाए तो आप टेक्सट मैसेज या ईमेल में पेस्ट करने में सक्षम हो जाएंगे. अपने वेब ब्राउजर में वीडियो को ओपन करें, फिर से आप सोशल नेटवर्क पर भी शेयर कर सकते हैं.

Photo: © N Azlin Sha - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
  • How to copy youtube video link
  • Youtube link copy - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • How to copy link from youtube - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android पर YouTube Video Link Copy कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें