HDFC Netbanking se cheque book apply kariye

HDFC Bank भारत में प्राइवेट क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है. पिछले कुछ दिनों में HDFC ने अपने बिजनेस और सर्विस से अन्य सभी प्राइवेट बैंक को काफी पीछे छोड़ दिया है. इन सब के पीछे श्रेय जाता है. इस बैंक के शानदार ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस की. आज बताएंगे कि कैसे आप अपने HDFC Bank Netbanking से Cheque Book के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

HDFC Bank: ऑनलाइन Cheque Book अप्लाई करें

HDFC Bank Netbanking साइट पर जाएं, Customer ID और Password डालकर Login पर क्लिक करें:


Account में जाकर Request पर क्लिक करें:


अब ड्रापडाउन मेन्यू में Cheque Book पर क्लिक करें:


इसके बाद For account no. के सामने अकाउंट सेलेक्ट करके Continue पर क्लिक करें:


अगले पेज पर आपको आपका रजिस्टर्ड एड्रेस दिखाया जाएगा. जिसको चेक करके आप Accept पर क्लिक करके Confirm पर क्लिक करें:


इसके बाद बैंक अगले तीन दिनों में ही चेक बुक इसी एड्रेस पर भेज देगा. अगर दिखाया गया एड्रेस गलत है तो आपको बैंक की ब्रांच पर जाकर एड्र्स बदलवाना होगा.

Photo: © singh lens - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "HDFC Bank Account होल्डर Online Cheque Book Apply करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें