Coronavirus Lockdown ke baad Train Ticket aise book kare

IRCTC Rail Connect App के माध्यम से आप अपने Mobile Phone से भी Rail Ticket बुक कर सकते हैं. अगर आप सही समय पर बुकिंग करते हैं तो Confirm Train Ticket भी बुक किया जा सकता है. पर इसके लिए सबसे पहले IRCTC के रेल कनेक्ट ऐप पर अपना अपना अकाउंट बनाना होगा. बिना अकाउंट के Railway Ticket Online Book करना संभव नहीं होगा.

IRCTC App से Mobile पर Rail Ticket Book करें

ऐप को लांच करते ही सबसे पहले आपको होम पेज पर Train Ticket पर क्लिक करना होगा. इसी के बाद आपके सामने लॉग इन पेज आएगा:


अगली स्क्रीन पर आपको लॉग-इन डिटेल डालकर लॉग इन करना होगा. हमने इसीलिए यह लेख शुरू होने से पहले ही आपको अकाउंट बनाने के लिए बताया था:


इसके बाद ऊपर-बाई तरफ तीन क्षैतिज लाइनों को टैप करके मेन्यु खोलिए. अगर आपको केवल Train की Available Seats देखनी है तो Plan My Travel पर भी क्लिक कर सकते हैं:


पर अगर Mobile Ticket Book करना है तो सीधे मेन्यु में जाकर New Booking पर क्लिक करना होगा:


अगली स्क्रीन पर आपको Travel Date यानी यात्रा करने की डेट, जिन दो स्टेशन के बीच यात्रा करनी है उन दो स्टेशनों का नाम लिख कर ट्रेन सर्च करनी होगी. इसके बाद आपको ट्रेन के सभी ऑप्शन में ट्रेन, क्लास, सीट प्रायोरिटी यानी किस सीट पर बैठना चाहते हैं, आदि की जानकारी का चयन किया जाता है. अंत में यात्रियों का नाम, उम्र आदि जानकारी भरी जाती है. Payment करने से पहले आपको Captcha भरना होता है और फिर Proceed to Payment पर क्लिक करना होगा:


Payment के लिए आपके पास क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, ई-वालेट आदि ऑप्शन उपलब्ध होते हैं. इनमे से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा है:


इसके बाद सफ़ेद रंग के ऑन-स्क्रीन बटन को दबाकर पेमेंट पूरी की जा सकती है. पेमेंट होते ही आपके पास मोबाइल पर टिकेट पहुँच जाता है.

Photo: © Lalam - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "CoronaVirus: Indian Railway ने Train ticket Booking शुरू की, ऐसे करें Book" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.