IPL 2019 या Indian Premier League भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है. इसमें दुनिया के क्रिकेट खेलने वाले लगभग सभी बड़े देशों के प्लेयर खेलने आते हैं. गर्मियों की छुट्टियों में चलने वाला यह टूर्नामेंट 8 टीमों के लिए बीच खेला जाता है जिसके पीछे देश में रहने वाले युवा पागल हैं. टीवी पर यह Star Sports नेटवर्क पर आता है पर ऑनलाइन देखने के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं.
भारत में आईपीएल 2019 ऑनलाइन देखने के लिए कई सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं. कुछ फ्री हैं और कुछ पेड.
इसके लिए आपको हॉटस्टार फोन पर डाउनलोड करना होगा. या लैपटॉप पर URL खोलना होगा और मेंबरशिप लेनी होगी. आप 199 रूपए प्रति महीना या 299 रूपए प्रति महीना का स्पोर्ट्स पैक ले सकते हैं. इस पैक में खेल से जुड़े सारे चैनल देखने को मिलेंगे.
इसके लिए आपके पास Reliance Jio या Airtel का मोबाइल कनेक्शन होना जरुरी है. यह दोनों ही टेलिकॉम कम्पनियां अपने यूजर को अपनी ऐप यानी Airtel TV और JioTV के माध्यम से IPL 2019 के सभी मैच का फ्री सब्सक्रिप्शन उपलब्ध कराती हैं. इसके लिए यूजर को किसी भी प्रकार की धनराशि शुल्क के रूप में नहीं देना होगा.
Photo: © cornfield - Shutterstock.com