Airtel TV एक चलता फिरता सिनेमा घर है जो केवल फिल्मों तक नहीं बल्कि देशी एवं विदेशी टीवी सीरियल की भी एक दुकान जैसा है. इसको इंस्टाल कीजिए और अपने फोन में इस लाइब्रेरी को सेव कर लीजिए. दबंग से लेकर तारक मेंहता तक सब कुछ इसमें मौजूद है. पर इसका सब्सक्रिप्शन पेड है. यूज करने के लिए कुछ पैसे देने पड़ते हैं. हालांकि रिलायंस जियो के आने के बाद से विंक का सब्सक्रिप्शन फ्री कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें
एयरटेल मूवी
Airtel movie - सर्वश्रेष्ठ जवाब
वैकल्पिक स्पेलिंग:
Airtel TV: Watch LIVE TV, Coronavirus News On Phone Free