Amazon Fire TV Stick एक Video Streaming Stick जो असल में एक पेनड्राइव जितनी बड़ी दिखती है. देखने में पेनड्राइव जैसी ही होती है. पर यह आपके आम टीवी को Smart TV में बदल देती है. इसको टीवी में लगाने के लिए आपके टीवी में HDMI ports होना जरूरी है. Smart TV बनते ही आप अपने टीवी पर Netflix, YouTube, Amazon Prime, Disney+ Sony LIV, Voot Alt Balaji Zee 5 आदि प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे.
Fire Stick को टीवी के HDMI पोर्ट में लगाया जाता है, WiFi से कनेक्ट किया जाता है और उसके बाद आपके टीवी पर गाने, म्यूजिक, फोटो, गेम्स और अन्य सब्सक्रिप्शन सर्विस यूज कर सकते हैं. इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी आता है. वो ब्ल्यूटूथ से चलता है. यानी उसको टीवी की तरफ दिखा कर यूज नही करना है. यह रिमोट Alexa Voice Command Support भी करता है.
Amazon Fire Stick खरीदने के लिए आपको भारत में 3,999 रूपए खर्च करने होंगे. 4K ऑप्शन के लिए 5,999 रूपए खर्च करने होंगे. इसके बाद आपको कोई और फीस नही देनी होगी. हालाँकि आपको Amazon Prime Video, Netflix, आदि के सब्सक्रिप्शन का पैसा अलग से देना होगा.
बॉक्स में आपको Fire TV Stick, रिमोट, एक USB केबल, एडैप्टर, HDMI एक्सटेंशन, 2 AAA साइज की बैटरीऔर एक सेटअप गाइड.
सेटअप करने के बाद स्ट्रीमिंग सर्विस जोड़ने के लिए:
अन्य सभी स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Zee5, Voot आदि के लिए भी यही स्टेप फॉलो करना होगा.
Amazon Fire Stick एक शानदार और सस्ता ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अपने आम टीवी को Smart TV में बदल सकते हैं.
Photo:Unsplash