Amazon Fire TV Stick: Kya hai, Kaise kaam karti hai?

Amazon Fire TV Stick एक Video Streaming Stick जो असल में एक पेनड्राइव जितनी बड़ी दिखती है. देखने में पेनड्राइव जैसी ही होती है. पर यह आपके आम टीवी को Smart TV में बदल देती है. इसको टीवी में लगाने के लिए आपके टीवी में HDMI ports होना जरूरी है. Smart TV बनते ही आप अपने टीवी पर Netflix, YouTube, Amazon Prime, Disney+ Sony LIV, Voot Alt Balaji Zee 5 आदि प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर पाएंगे.

Netflix: यह कैसे काम करती है?

Fire Stick को टीवी के HDMI पोर्ट में लगाया जाता है, WiFi से कनेक्ट किया जाता है और उसके बाद आपके टीवी पर गाने, म्यूजिक, फोटो, गेम्स और अन्य सब्सक्रिप्शन सर्विस यूज कर सकते हैं. इसके साथ एक रिमोट कंट्रोल भी आता है. वो ब्ल्यूटूथ से चलता है. यानी उसको टीवी की तरफ दिखा कर यूज नही करना है. यह रिमोट Alexa Voice Command Support भी करता है.

Amazon Fire Stick: कीमत

Amazon Fire Stick खरीदने के लिए आपको भारत में 3,999 रूपए खर्च करने होंगे. 4K ऑप्शन के लिए 5,999 रूपए खर्च करने होंगे. इसके बाद आपको कोई और फीस नही देनी होगी. हालाँकि आपको Amazon Prime Video, Netflix, आदि के सब्सक्रिप्शन का पैसा अलग से देना होगा.

मुख्य फीचर्स

  • 1 GB मेमोरी
  • 8 GB इंटरनल मेमोरी
  • क्वाड कोर प्रोसेसर
  • Alexa वोईस सपोर्ट
  • 802.11ac Dual-band MIMO WiFI
  • Dolby ऑडियो

बॉक्स में क्या-क्या मिलेगा?

बॉक्स में आपको Fire TV Stick, रिमोट, एक USB केबल, एडैप्टर, HDMI एक्सटेंशन, 2 AAA साइज की बैटरीऔर एक सेटअप गाइड.

इंस्टाल कैसे करें

  • Fire Stick को टीवी के HDMI पोर्ट में लगाएं.
  • इसको बिजली भी चाहिए. चाहे तो उसको एक USB कनेक्टर के माध्यम से कनेक्ट करे या एडैप्टर के माध्यम से AC पॉवर सप्लाई दें.
  • टीवी ऑन होते ही video Source में उस HDMI को सेलेक्ट करें जिसमे आपकी फायर स्टिक लगी है.(जैसे HDMI 1)
  • इसके बाद स्क्रीन पर दिख रहे निर्देशों का पालन करके पहली वाईफाई कनेक्ट करें और फिर सेटअप पूरा करना होगा.
  • इसके बाद वन-क्लिक से वो साड़ी ऐप इंस्टाल करें जिनको यूज करना है. अमेजन प्राइम वीडियो डिफाल्ट ऐप है जिसके सारे वीडियो होम स्क्रीन पर दिखेंगे.

शुरू करें

सेटअप करने के बाद स्ट्रीमिंग सर्विस जोड़ने के लिए:

  • स्क्रीन पर जाकर Search पर जाएं.
  • उस सर्विस का नाम एंटर करें जिसको यूज करना है, जैसे 'Netflix'
  • उसके बाद Netflix सेलेक्ट करें.
  • फिर Download पर क्लिक करें.
  • डाउनलोड पूरा होने के बाद Open पर क्लिक करें.
  • फिर Sign In पर क्लिक करें.
  • अपना Netflix डीटेल्स सबमिट करें. अगर आपका अकाउंट नहीं है तो नया अकाउंट बनाएं.
  • आपकी डिवाइस Netflix अकाउंट से कनेक्ट हो जाएगा और अब आप वीडियो देखना शुरू कर सकते हैं.

अन्य सभी स्ट्रीमिंग सर्विस जैसे Zee5, Voot आदि के लिए भी यही स्टेप फॉलो करना होगा.

सारांश

Amazon Fire Stick एक शानदार और सस्ता ऑप्शन है जिसके माध्यम से आप अपने आम टीवी को Smart TV में बदल सकते हैं.

Photo:Unsplash

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Amazon Fire TV Stick क्या है?" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.