WhatsApp Memojis kaise banaye

भारत में इमोजी को आते आते काफी समय लग गया पर इसकी शुरुआत 1995 में ही हो गई थी. जगह थी यूनाईटेड स्टेट्स. अब इसी को एक कदम आगे बढाते हुए Memojis की शुरुआत हुई है. यह ऐसी आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस तकनीकी पर काम करती है जो आपके चेहरे के एक्सप्रेशन को एक इमोजी में बदल देता है. यानी यह आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस के साथ ऑगमेंटेड रियलिटी की तकनीकी को एक साथ यूज करता है.

Memoji क्या है?

Memojis असल में इमोजी हैं जिनको यूजर के चेहरे और इमोजी को मिलकर बनाया गया है. इसको असल में Apple ने इन्वेंट किया था. खास तौर से iOS 12 के मैसेज के लिए बनाया गया था. अब इसको व्हाट्सऐप पर भी जोड़ सकते हैं:

Memoji कैसे बनाएं

सबसे पहली बात. आपके पास iPhone होना चाहिए जिसमे iOS 13 हो. अब एनिमेटेड इमोजी बनाने के लिए आपके पास iPhone X या उसके बाद लांच हुई डिवाइस या थर्ड-जेनरेशन iPad Pro होना जरूरी है.

अगर आपके पास इनमें से कोई भी डिवाइस है तो तुरंत Messages ऐप खोलें और नया मैसेज कम्पोज करें. इसके बाद animoji आइकन पर क्लिक करें और अपनी उंगली को दाहिनी तरफ स्लाइड करें. दिख रहे ऑप्शन में New Memoji पर क्लिक करें. इसके बाद आप मेमोजी को कस्टमाइज कर सकते हैं. एडिट या कस्टमाइज होने के बाद OK पर क्लिक करें. यहाँ से ये मेमोजी सीधे व्हाट्सऐप में दिखेगी.

Android डिवाइस पर मेमोजी

कुछ अलग से ऐप या फोन को हटा दें तो Android यूजर्स मेमोजी नहीं बना सकते हैं. पर Xiaomi, Samsung या Huawei डिवाइस पर ऑप्शन उपलब्ध हैं. इन फोन में Mi Mojis, AR Emoji, और Qmojis जैसे ऐप ऑप्शन हैं जिससे आप मेमोजी बना सकते हैं.

अगर आपके पास इनमें से कोई भी फोन नही है तो निराश हों, अभी भी एक ऑप्शन है मेमोजी बनाने का. उदहारण के लिए आप किसी दोस्त जिसके पास iPhone है उससे मेमोजी बनवा कर अपने आप को सेंड करवा सकते हैं. इसके अलावा कुछ थर्ड पार्टी ऐप भी हैं जिस पर मेमोजी बना सकते हैं. इनमे से कुछ के बारे में नीचे जानकारी दी गई है:

Bitmoji
गूगल प्लेस्टोर पर सबसे पॉपुलर और सबसे ज्याडा डाउनलोड की गई ऐप है. Bitmoji पर आप पर्सनल स्टीकर बना सकते हैं.

FaceQ
इसकी सहायता से आप किसी की भी शक्ल का इस्तेमाल करके उसका अवतार या अनिमेटेड शक्ल बना सकते हैं.

Memoji
यह एक सिंपल ऐप है जो ऐप्पल की ऑरिजिनल ऐप से काफी इंस्पायर है. इस पर आप एनिमेटेड इमोजी नहीं बना सकते हैं पर आप अपनी सकल वाली मेमोजी बना सकते हैं.

Image: © Memoji

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "WhatsApp Memojis कैसे बनाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.