इंटरनेट और सोशल मीडिया पिछले कुछ दिनों में एक नया ट्रेंड चल गे अहै जिसमे यूजर GIF फ़ाइल पर अपना फेस लगा रहे हैं. यह परफेक्ट कटआउट नही होता है पर यह बहुत ज्यादा फनी होती है. GIF यानी Graphic Interchange Format जो असल में बहुत ही कम सेकेण्ड का वीडियो फ़ाइल होती है. इस पर अपनी शक्ल लगाने का काम बहुत ही आसान और फनी है. पढ़ें यह आर्टिकल.
सबसे पहले आपको Morphin इन्स्टाल करना है. यह फ्री ऐप है जिसको यूज करना बहुत आसान है. यह आपके चेहरे की 3D कॉपी बनाता है. इसी कॉपी को आप इसी ऐप की सहायता से ऐनीमेंटेड GIF पर लगा सकते हैं. Morphin को Android पर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर और iOS डिवाइस पर डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर जाएं.
काल Morphin इंस्टाल कर लेने से काम नहीं हो जाएगा. आपको सही फोटो भी अपलोड करनी होगी. सबसे सही फोटो वो होती हैं जिसमे आपका चेहरा सामने से पूरी तरह दिख रही हो. पोर्टरेट मोड की सेल्फी सबसे सही ऑप्शन होगा. तब तक फोटो क्लिक करें जब Morphin आपको न बता दे कि वो फोटो सही है और तभी ऐप में आपको अगले स्टेप पर बढ़ने का ऑप्शन दिखेगा.
टिप्स: कोशिश करें कि यह फोटो लाइट में ले ताकि आपकी शक्ल फोटो में सही तरह से आए. फोटो में अंधरा होने पर फ़ाइनल रिजल्ट अच्छा नही आता है.
जब आपके पास आपके फेस की फोटो होगी तो आपको एक अच्छा सा GIF सेलेक्ट करना होगा. मकसद आप पर निर्भर करता है. फनी बनाना है तो फनी GIF सेलेक्ट करें. Morphin पर आपको GIF की एक नही बल्कि कई साड़ी वैरायटी मिलेंगी. इसके लिए ऐप की मेन स्क्रीन पर जा सकते हैं. जैसे ही GIF मिले स्क्रीन की दाहिनी तरफ देखें: आपकी शक्ल वाली फोटो मिल जाएगी. सेलेक्ट करते ही Morphin उस फोटो को GIF में इन्टीग्रेट कर देगा.
Picture: ©Shutterstock.com