क्या आप भी ब्रह्मांड और अंतरिक्ष यान के दीवाने है? यदि हां, तो शायद आप ये जानते होंगे कि इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन को आप अपने आंगन, खिड़की या नीचे गली से देख सकते हैं, वो भी बिना किसी खास उपकरण की मदद लिए हुए. आइए हम बताते हैं, कि ऐसा कैसे किया जा सकता है.
ISS यानी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन. अंतरिक्ष में मौजूद एक ऐसी साइंस लेबोरेटरी जो धरती से 220 मील (350 किमी) ऊपर, धरती के चक्कर काट रहा है. ये अंतरिक्षयान एक सामूहिक प्रोजेक्ट है, इसमें 6 स्पेस एंजेसियां शामिल हैं: Roscosmos (रूस), NASA (अमेरिका), JAXA (जापान), ESA (यूरोप) और CSA (कनाडा). इसे पहली बार 1998 में लॉन्च किया गया था. तब इसके साथ केवल एक मॉड्यूल जायरा था और फिर 2000 में पहला मानव दल स्टेशन भेजा गया. आज इसमें 16 मॉड्यूल शामिल हैं, जबकि 6 लोग स्टेशन पर स्थायी तौर पर रह रहे हैं, और काम कर रहे हैं.
ISS की स्पीड करीब 17,227 मील (27,724 किमी) प्रति घंटे है. ये पूरी धरती के रोज 16 चक्कर लगाता है, एक चक्कर पूरे 90 मिनट में पूरे होते हैं. इसलिए स्टेशन को देखना बेहद रोमांचकारी और अद्भूत अनुभव होगा.
ISS को सूरज प्रकाशित करता है, और अपने सफर के दौरान यह सूरज की रोशनी, चांद की ही तरह प्रतिबिंबित करता है. धरती से ISS को देखना हो, तो आपको सूरज और स्टेशन को देखते हुए सही जगह होना जरूरी होगा. हम यहां कुछ सुझाव दे रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने आंगन से भी ISS को आराम से देख सकते हैं.
आप NASA Spot The Station को सब्सक्राइब कर लें. ISS जब भी आपके लोकेशन से गुजरेगा, उससे 12 घंटे पहले आपको मेल से सूचित किया जाएगा. वहां Sign Up for Alerts सेक्शन में जाइए और अपने देश, शहर और ई-मेल या टेलीफोन नंबर दर्ज कीजिए. आप वहां ये भी बता सकते हैं कि आपको नोटिफिकेशन सुबह भेजी जाए, शाम को भेजी जाए, या दोनों वक्त.
ISS हमेशा पश्चिम से पूरब की ओर जाता है. यह बेहद चमकीले और तीव्र गति वाले स्टार के जैसा है. सही वक्त आने पर, बाहर जाइए, पश्चिम में क्षितिज के ऊपर आसमान को ध्यान से देखिए. आपको स्टेशन तकरीबन 2-5 मिनट तक दिखाई देगा.
एक और बेहद उपयोगी सर्विस है, Heavens Above. यहां आप पृथ्वी का चित्र देख सकते हैं, इसमें रियल-टाइम में ISS का लोकेशन दिखाई देगा. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यान की स्थित को आप जब मन करे, देख सकते हैं. आपको इसके लिए बस Heavens Above डाउनलोड करना होगा. आप इसे यहां से Android के लिए डाउनलोड कर सकते हैं.
You can also subscribe and check when the ISS will pass by your location in the next 10 days by clicking on this link and filling in your geolocation data.
आप चाहें तो एक और तरीका आजमा सकते हैं, आप ISS Spotting App डाउनलोड कर लीजिए. आईओएस डिवाइस के लिए ISS Spotter या ISS Detector चुना जा सकता है. आप दोनों ऐप पर रिमाइंडर लगा सकते हैं, इससे जब भी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन दिखने वाला होगा, आपको नोटिफिकेशन मिल जाएगा.
Photo – NASA.