क्या आपकी Amazon Fire TV Stick Remote सही से काम नहीं कर रहा है?इस आर्टिकल में हम बताएंगे कि कैसे न चल रहे Amazon Fire TV Stick Remote को ठीक किया जाय.
सबसे पहले और और सबसे आसान सा चेक. असल में Fire TV Stick Remote बैटरी यूज नही करता बल्कि बहुत ज्यादा बैटरी खाता है. अगर आपकी बैटरी अच्छी क्वालिटी की नही हैं तो यह हर सप्ताह ख़त्म हो सकती हैं. हालाँकि, इस खामी को बताने के लिए टीवी पर एक Low Battery Warning भी आती है.
बैटरी बदलते समय ध्यान दें कि आप नई बैटरी लगा रहे हैं. किसी और रिमोट या घडी से यूज की हुई बैटरी इसमें नहीं चलेंगी. यह भी ध्यान दीजिएगा कि बैटरी सही निशान (+ -) के हिसाब से लगाईं गई है. अगर नई बैटरी के बाद भी रिमोट ठीक नही हुआ तो आगे पढ़ें.
आम तौर पर Amazon Fire TV Stick के साथ आने वाला रिमोट स्टिक के साथ सही तरीके से और पहले से ही पेयर होता है. पर अगर आप नया रिमोट ले आएं तो यह Unpair भी हो सकता है. इसके लिए नीचे बताया गया तरीका फॉलो करें:
Pairing is simple:
आधिकारिक Amazon app की सहायता से आप अपनी मोबाइल डिवाइस को Fire Stick TV Remote की तरह यूज कर सकते हैं. बस इस ऐप को डाउनलोड करें और अपनी रजिस्टर्ड Fire TV डिवाइस से ब्ल्यूटूथ के माध्यम से कनेक्ट करें:
आप इस ऐप को Android या iOS पर डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर अभी भी रिमोट काम नही कर रहा है तो आप अपने रिमोट को रीसेट कर सकते हैं. रिमोट को re-pair करने की कोशिश करें.
- बैक बटन
- मेन्यु बटन
- नेविगेशन रिंग यानी गोल वाले बटन का बाया नेविगेशन बटन
वैसे तो Amazon Fire Stick पर आप थर्ड पार्टी रिमोट यूज कर सकते हैं पर फिर भी एक बार चेक कर लें कि आपका रिमोट कम्पेटिबल है भी या नहीं. खरीदते समय ध्यान दे क्योकि कई सारे लोग लोकल या फेक रिमोट भी बेचते हैं को बाद में स्टिक से कनेक्ट भी नही होते कहीं आपका रिमोट उन्ही में से एक तो नही!
अगर रिमोट टूट गया या खराब हो गया तो नया खरीदने के अलावा दूसरा ऑप्शन नही है. आपको नया रिमोट खरीदना ही होगा.
Photo:Unsplash