Internet Connected हैं लेकिन फिर भी आप जिस पेज को ब्राउज करने की कोशिश कर रहे हैं वो लोड नहीं हो रहा. तो घबराइए नहीं. ये एक आम समस्या है जो आपके इंटरनेट प्रीफ्रेंस में कुछ सुधार करके सुलझाई जा सकती है. आइए जानते हैं की अपने इन्टरनेट की इस समस्या को कैसे सही किया जाय.
इससे पहले कि आप अपने इंटरनेट सेटिंग में कोई बदलाव करें, पहले ये चेक कर लें कि क्या आप ऑफलाइन मोड में काम कर रहे हैं. यदि ऐसा है तो इस फीचर को आप स्विच ऑफ करके अपने इंटरनेट ब्राउजिंग सेशन को सामान्य कर सकते हैं.
अपने Internet Explorer आइकन पर राइट-क्लिक करें और फिर Properties पर क्लिक करें. इसके बाद अपने Connections टैब पर जाएं. LAN सेटिंग बटन को क्लिक करें. इस विंडो में जो भी मौजूदा रूप में सलेक्ट किया गया है उन सभी विकल्पों को अनचेक करें.
अपने Firefox ब्राउजर को लॉन्च करें. Tools > Options > Advanced पर क्लिक करें. अब Network मे जाकर Settings पर जाएं. अपनी Settings मे जाकर उस ऑप्शन को सेलेक्ट कीजिए जिसमें No proxy लिखा हो. आखिर में अपनी सेटिंग को सेव करने के लिए OK करें.
यदि आपकी समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप अपने फायरवॉल या एंटीवायरस को अस्थायी रूप से डिसेबल कें ताकि आपका इंटरनेट पेज रीस्टोर हो सके. ब्राउजिंग सेशन एक बार पूरा हो जाए तो आप उसे एनेबल कर सकते हैं.
Image: © everythingpossible - 123RF.com