Samsung Smart TV Factory Settings Reset Kare

Samsung Smart TV में कोई दिक्कत आ रही है तो आपके टेलीविजन को मामूली Factory Settings पर Reset करने से ये समस्या हल हो जाएगी. इस रीस्टोर से आप अपने टेलीविजन की सभी सेटिंग्स को फिर से कांफिगर कर सकते हैं. इस प्रक्रिया के लिए आपको बस एक ही चीज की जरूरत पड़ेगी और वो है आपके टीवी का रिमोट.

Samsung Smart TV को Default Factory Settings पर Restore करें

सबसे पहले टीवी OFF कर लें. मतलब रिमोट से बंद पर वह बिजली के प्लग मे लगा हो. मुख्य पावर सप्लाई ऑन हो. सबसे पहले तो अपने स्मार्ट टीवी का रिमोट को अपने हाथ में लीजिए और एक साथ Info + Menu + Mute + Power बटनों को दबाइए. इसके बाद, रिमोट में निम्नलिखित बटनों को बताए गए क्रमानुसार दबाएं: Mute > 1 > 8 > 2 > Power.

अब आपका टीवी Service mode में बूट होने लगेगा. अपने रिमोट का प्रयोग करते हुए Options > Factory Reset पर जाइए. अब आपका टीवी बंद हो जाएगा. बस सेटअप के साथ अपने डिवाइस को फिर से ऑन कीजिए ताकि आगे बढ़ा जा सके.

Image: © Samsung.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung Smart TV को Factory Settings Reset कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.