फोन यदि बहुत ज्यादा हैंग होने लगे या कोई विशेष समस्या हो तो उसको रीसेट करना आवश्यक हो जाता है. सैमसंग मोबाइल में यह काम बहुत ही आसानी से किया जा सकता है. कंपनी ने इस काम के लिए एक रीसेट कोड की व्यवस्था की है. आपको इस कोड से रीसेट करने के लिए नीचे का आर्टिकल पढना होगा.
Samsung Reset Code
इस कोड से आप बिना कोई डाटा डिलीट किए अपने फोन को फैक्टरी सेटिंग्स पर वापस रीस्टोर कर सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे फोन की मुख्य स्क्रीन पर जाना होगा और डायल पैड खोलना होगा. सैमसंग के पुराने लेगसी मॉडल के लिए
#*7728#
डायल करें और अन्य नए मॉडल के लिए
*2767*3855#
डायल करें. बस आपका फोन रीस्टोर हो गया.
Photo: © iStock.