भारत मे जीमेल सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाले मेल होस्टिंग सिस्टम है.आप इसमे सभी जानकारी सेव कर सकते हैं. नेट बैंकिंग, मेल समेत कई सारे जरूरी जानकारियाँ आपके मेल बॉक्स मे आती हैं. इसीलिए उससे कुछ अहम जानकारी जरूर पढ़ लें. पर अगर आप किसी समस्या मे फंस जाएँ तो क्या करेंगे?
अपने पासवर्ड को फिर से वापस पाने के लिए कृपया निम्नलिखित वेब साइट पर जाएं और वहां उपलब्ध कराए गए फॉर्म को भरें.
आपकी समस्या का समाधान इस लिंक में मिलेगा.
इन दो अनिवार्य जानकारियों के बिना आपका अकाउंट पुनः वापस पाना असंभव होगा. ये कुछ ऐसा है जैसे आप बिना पहचानपत्र और अकाउंट नंबर के बैंक पैसे निकालने जाते हो.
आपका अकाउंट जीमेल सर्वर से डिलीट हो गया है. यानी अब ये मौजूद नही है और अब आप अपने मैसेजेज वापस नहीं पा सकते. अब आपको एक नया अकाउंट खोलना होगा और इस बात का ख्याल रखना होगा कि आपने अपना पासवर्ड और सेक्यूरिट क्वोश्चेन नोट कर लिया है और इसे सुरक्षित कर लिया है. और उस सुरक्षित स्थान को भी आपको याद रखना होगा.
Photo: © Aleksey Boldin - 123RF.com