आपके घर कोई गेस्ट आए, या कोई मिलने आए, वे अक्सर आपके वाई-फाई का एक्सेस चाहते हैं. बॉक्स के नीचे बड़े-बड़े पासवर्ड को खोजना और उन्हें सही सही एंटर करना कई बार काफी चिड़चिड़ापन पैदा कर देता है. लेकिन ऐसा करने का आसान और तेज तरीका भी है. आपको बस अपने वाई-फाई का QR कोड तैयार करना है. इसे स्कैन करते ही, सारे यूजर्स एक सेकेंड में कनेक्ट हो जाएंगे. आइए विस्तार से जानते हैं, इसे करने का क्या तरीका है.
सच मानिए, ये बहुत ही आसान है. एक बार इस तरीके को आजमा लेंगे, तो कहेंगे, मैंने ये काम पहले क्यों नहीं किया!
वैसे तो qifi साइट पूरी तरह से सेक्योर्ड है. ये रिमोट वेबसर्वर को बाईपास करते हुए आपका कोड सीधा आपके ब्राउजर पर डिलीवर करता है. लेकिन कई दूसरी साइटें भी हैं जहां आप अपने वाई-फाई पासवर्ड का क्यूआर कोड तैयार कर सकते हैं. इनमें QR-Code-Wifi और QR Code Generator जैसे नाम शामिल हैं.
अगर आपके पास iOS 11 या इसके बाद का वर्जन है, तो आपका कैमरा वाई-फाई WiFi QR स्कैनिंग को ऑटोमैटिकली सपोर्ट करेगा. आपको बस अपने कैमरा ऐप को QR कोड के सामने रख कर ओपन करना है. इसके अलावा, आप आईफोन के लिए QR Reader ऐप या दूसरे आईओएस सिस्टम के लिए Avira QR Code Barcode Scanner की भी मदद ले सकते हैं.
कुछ खास फोन मॉडल में QR कोड स्कैनर बिल्ट-इन होता है, ये HiVision मोड में होता है. उदाहरण के लिएस हुआवेई डिवाइसेज में ये मोड आंखों के आकार वाले आइकन के रूप में मौजूद है. इसे कैमरा, या लॉक स्क्रीन को स्वाइप करने पर देखा जा सकता है. दूसरे सभी मॉडल में Barcode Scanner ऐप अच्छे तरीके से काम करता है. या, https://play.google.com/store/apps/details?id=de.gavitec.android NeoReader QR & Barcode Scanner] ऐप भी एक अच्छा विकल्प है.
यदि आप वाई-फाई के अलावा किसी दूूसरी वजह से QR कोड तैयार करना चाहते हैं, या इनके बारे में आप आमतौर पर बेसिक जानकारियां हासिल करना चाहते हैं, तो ये आर्टिकल जरूर पढ़ें.
Image: © Koonsiri Boonnak - 123RF.com