Skype माइक्रोसॉफ्ट का वीडियो चैट सॉफ्टवेयर है. यह आपको फ्री में दुनिया भर में आपके दोस्तों या परिवार वालों से कनेक्ट करता है. यदि आप अपना यूजरनेम या पासवर्ड भूल गए हों, तो परेशान ना हों. आप इसे आसानी से वापस हासिल कर सकते हैं और फिर से स्काइप में साइन-इन कर सकते हैं.
यदि आपको अपना पासवर्ड याद नहीं आ रहा है तो सीधे Skype के पासवर्ड रिस्टोर पन्ने पर जाएं. स्काइप अकाउंट बनाते समय आपने जो ई-मेल ऐड्रेस डाला था उसे यहां डालें. फिर Submit को क्लिक करें. Skype आपको ईमेल से एक अस्थायी कोड भेजेगा. इस कोड की मदद से Skype वेबसाइट से कनेक्ट कीजिए, फिर अपना पासवर्ड रीसेट कर डालिए.
कहीं आप अपना स्काइप का यूजरनेम तो नहीं भूल गए हैं. कोई बात नहीं. Skype के यूजरनेम रिस्टोर पेज पर जाइए. यहां आप वो ईमेल ऐड्रेस डालिए जिसे आपने स्काइप अकाउंट बनाते वक्त क्रिएट किया था. अब Submit को क्लिक करें. Skype आपको ईमेल से एक अस्थायी कोड भेजेगा. इस कोड की मदद से Skype वेबसाइट से कनेक्ट कीजिए, फिर अपना यूजरनेम देख लीजिए.
Image: © Ken Wolter - 123RF.com