Skype Account को पूरी तरह डिलीट करना संभव नहीं है. हालांकि, यदि आपको अब अपने अकाउंट में कतई रुचि नहीं है तो स्काइप डाटाबेस से अपनी सभी जानकारियों को हटा सकते हैं. इससे किसी दूसरे यूजर को आपका अकाउंट खोजना लगभग असंभव होगा.
यदि आप नहीं चाहते कि दूसरे यूजर्स आपको स्काइप डायरेक्टरी में ढूंढ़ नहीं पाएं तो सबसे पहले तो आपको अपनी उन सभी निजी जानकारियों को को हटाना होगा जो आपने प्रोफाइल बनाते वक्त दी थीं. इसमें आपका नाम, लिंग, जन्मतिथि, ईमेल ऐड्रेस, फोन नंबर और लोकेशन शामिल है. अपने स्काइप अकाउंट में साइन-इन करें और मेनू बार में अपने username पर क्लिक करें. अब Manage पर क्लिक करें. आपका ब्राउजर खुलेगा और आपको प्रोफाइल पेज पर ले जाएगा. Personal Information सेक्शन पर जाएं और Edit को क्लिक करें:
अब आप अपने प्रोफाइल में से सभी निजी जानकारियों को हटा सकते हैं.
अगला कदम होगा अपने निजी अवतार को डिलीट करना. ध्यान रखें कि अपने अवतार को डिलीट करना बिलकुल संभव नहीं है., लेकिन हां. आपके सामने इसे बदलने का विकल्प है.
स्काइप लॉग-इन करें और Skype में जाकर Profile पर क्लिक करें. Avatar सलेक्ट करें.
अब आप अपनी नई तस्वीर या ईमेज सलेक्ट कर सकते हैं.
लॉग-इन स्क्रीन से अपना अकाउंट डिलीट करने के लिए सबसे पहले स्काइप को बंद करें और अपने कंप्यूटर के Start मेनू पर क्लिक करें.
Run टाइप करें और Enter दबाएं. फिर
%appdata%\Skype
टाइप करें और OKपर क्लिक करें.
अपने स्काइप अकाउंट नाम वाले फोल्डर को डिलीट करें.
अपने ऑनलाइन होमपेज में जाएं और अपने स्काइप अकाउंट में लॉग इन करें.
इसके बाद, Account and password पर क्लिक करें फिर Delete an account पर भी क्लिक करें.
इस प्रक्रिया को पूरा करने में लगभग दो हफ्तों का वक्त लगेगा.
ध्यान दें. भले स्काइप डायरेक्टरी से आपका स्काइप रिमूव हो जाए, यह आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में दिखाई देगा.
यदि आपको अपने अकाउंट से जुड़ा कोई सवाल पूछना है तो आप स्काइप कस्टमर सर्विस टीम को भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं.
Image: © Ken Wolter - 123RF.com