MS Excel Spreadsheet me Data Transfer kare

MS Excel: इस लेख में हम आपको बताएंगे कि यदि आपका कॉपी और पेस्ट का ऑप्शन काम नहीं कर रहा है तो आप एक स्प्रेडशीट से दूसरे में डाटा ट्रांसफर कैसे कर सकते हैं. इसके लिए दो तरीके हैं जिन्हें आप Microsoft Excel फाइल में डाटा को पेश करने में इस्तेमाल कर सकते हैं.

MS Excel: एक Spreadsheet से दूसरे में Data Transfer करें

हर उदाहरण में, मान लीजिए कि हमारे पास दो शीट हैंः पहली शीट और दूसरी शीट. और हमें पहली शीट के सेल A1 से दूसरी शीट के सेल B1 में डाटा को ट्रांसफर करना है.

एक्सेल में + सिम्बल का प्रयोग

टारगेट सेल (हमारे केस में दूसरी शीट का सेल B1) को सेलेक्ट करते हुए प्रक्रिया को शुरू करें और फिर + सिम्बल टाइप करें. इसके बाद, अपने डाटा में वापस जाने के लिए Sheet 1 लेवल बटन पर राइट-क्लिक करें. फिर सेल A1 को सेलेक्ट करें और फिर Enter दबाएं. आपका डाटा अपने आप सेल B1 में कॉपी हो जाएगा. यदि आपने पूरी प्रक्रिया सही तरीके से की है तो जब आप सेल A1 को सेलेक्ट करेंगे तो आपको फॉर्मूला बार में निम्नलिखित फॉर्मूला लिखा मिलेगा: +Sheet1!A1.

+Sheet(X)!((XY) फॉर्मूला का प्रयोग करना

दूसरा तरीका ये है कि +Sheet(X)!(XY) फॉर्मूला का लाभ उठाया जाए. आप जिस सेल में डाटा को लाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें और फिर फॉर्मूला बार में जाकर

+Sheet(X)!(XY)

टाइप करें. ऊपर दी गई शर्तों को मानने के बाद फॉर्मूला +Sheet2!B21 आपके लिए दूसरी शीट की सेल संख्या B21 से डाटा को कॉपी करेगा. ध्यान दें कि X का मतलब Sheet label और XY उन टारगेट किए गए सेल से है जो बैलेंस की जानकारी देते हैं.

Photo: © Dzmitry Kliapitski - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "MS Excel Spreadsheet के बीच Data Transfer कैसे करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.