इस लेख में आप जानेंगे कि स्नैपचैट पर किसी कॉन्टैक्ट के डिस्पले नेम को एडिट कैसे किया जा सकता है. यहां दिए गए टिप उन यूजर्स के लिए काम के होंगे जो स्नैपचैट की ओर से दिए गए स्पेशल नामों की जगह अपने दोस्त के खास नाम को इस्तेमाल करना पसंद करते हैं.
Snapchat को लॉन्च करें और अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट को एक्सेस करने के लिए बायीं ओर स्वाइप करें. जिस कॉन्टैक्ट के नाम को बदलना चाहते हैं उसके नाम को प्रेस करें और होल्ड करें:
इसके बाद, कॉग आइकन को टैप करें और Edit display name को सलेक्ट करें:
नाम बदलें और फिर Done पर टैप करें.
Photo: © Snapchat.