IRCTC account ka password wapas paye

IRCTC Account के बिना Train Ticket बुक करना संभव नही है. ऐसे मे अगर आप अपने IRCTC अकाउंट का लॉग-इन और पासवर्ड मे से कुछ भूल गए तो आप क्या करेंगे? आज के आर्टिकल मे बताएँगे कि IRCTC Account Password Recover कैसे रें.

IRCTC Account का पासवर्ड कैसे वापस पाएं

सबसे पहले IRCTC साइट पर जाएं और जिस जगह लॉग-इन करने के लिए ID और Password डालते हैं, वहीं पर लिखे Forgot Password पर क्लिक करिए:


अगले पेज पर User ID एवं Captcha Code लिख कर Fetch Details पर क्लिक करिए:


अगली स्क्रीन पर एक पेज खुल कर आएगा. इसमे आपको अपने Security Question का जवाब देना होगा. अगर आप सवाल और उसका जवाब भूल गए हैं तो नीले रंग मे दिख रहे Click Here पर क्लिक करना होगा. आपके फोन पर एक OTP जाएगा जिसको दिखाए गए बॉक्स मे भरिए और उसके बाद नए Password को लिखे एवं अंत में Submit पर क्लिक करिए:


ध्यान रहे, यह सुविधा सुबह 10 से 12 बजे के बीच उपलब्ध नही है.

Photo: © Lalam - Shutterstock.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "IRCTC Account Password Recover कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.