Aadhaar कार्ड को PAN कार्ड से जोड़ना जरुरी हो गए गया है. हमने पिछले आर्टिकल में बताया था कि कैसे ऑनलाइन यह काम किया जा सकता है. पर आज हम आपको एक दूसरा रास्ता बातएंगे. इसके माध्यम से आपने अपने फोन और OTP सुविधा के माध्यम से आधार को पैन कार्ड से लिंक करवा पाएंगे.
सबसे पहले आपको 14546 पर कॉल करनी है. यह एक टोल-फ्री नंबर है. इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार कार्ड नंबर दबाना है. इसके बाद फोन पर ही आपको आपके आधार कार्ड से जुडी जानकारी जैसे आपका नाम, जन्मतिथि, पता आदि बताया जाएगा. चेक करने के बाद आपको SMS के माध्यम से एक OTP भेजा जाएगा. इसको डायल करने पर आपको कन्फर्मेशन SMS मिलेगा.
यह सुविधा फिलहाल आइडिया, वोडाफोन एवं एयरटेल नेटवर्क पर उपलब्ध है. ध्यान रहे, आधार को पैन कार्ड से Link करने की आखिरी तारिख 31 मार्च, 2018 है.
Photo: © Lakshmiprasad S - 123RF.com.