कई बार हमें अपने मेल बॉक्स में अजीब से ईमेल एड्रेस से मैसेज आने लगते हैं. और यह मेल बार-बार आते हैं. इस घटना को नजरअंदाज बिलकुल भी नही करना चाहिए. ऐसा भी संभव है कि यह आपके मेल बॉक्स में सेंध लगाने का एक प्रयास हो. कई बार तो यह मेल पोस्टमास्टर यानी postmaster@mail.hotmail.comand या इससे मिलते जुलते मेल आईडी से भी आती है.
वैसे पोस्टमास्टर के मेल कई कारणों से आते हैं. उनमें से सबसे अहम है मैसेज डिलीवर न होने पर आने वाला मेल. मैसेज डिलीवरी जब नहीं हो पाती तो पोस्टमास्टर की ओर से ईमेल भेजा जाता है. मेल की बॉडी में एक मैसेज होता है. इस मैसेज में लिखा होता है, "रेसिपिएंट को दी जाने वाली निम्नलिखित डिलीवरी असफल रही." ऐसा होने के कई सारे कारण हो सकते हैं. इसमें अकाउंड क्रैश होना, या मेल सर्वर के साथ कोई दिक्कत पेश आना, अकाउंट का हैक हो जाना या ईमेल ऐड्रेस का सही नहीं होना जैसे कारण शामिल हो सकते हैं. पर अगर आप इस बात को लेकर 100% कन्फर्म हैं कि मेल ID या सर्वर में कोई खराबी नही है तो यह सचेत हो जाने के समय है. संभव है कोई आपका अकाउंट हैक करने की कोशिश कर रहा है या करने वाल है. अपने सिस्तम को रीसेट करें. मेल का पासवर्ड बदल लीजिए. डिस्क क्लीन-अप कीजिए. आप चाहें तो CCleaner का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image: Scanrail1 - Shutterstock.com