Mac se Search Baron virus ko kaise remove karein

Search Baron एक ऐसा वायरस है जो आपके कंप्यूटर में घुस कर ब्राउजर हैकर की तरह काम करता है. अगर आपके कंप्यूटर पर अनचाहे पेजेज अपने आप एक्सेस हो रहे हैं, आपकी गोपनीय जानकारियां कलेक्ट की जा रही हैं, तो समझ लीजिए आपके मैक पर इस वायरस का अटैक हो चुका है. तो अपने ब्राउजर को हैक होने और अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए इस वायरस से जल्दी से जल्दी छुटकारा पाना होगा. आइए जानते हैं, कैसे?

Search Baron को कैसे रिमूव करें?

  • अगर आप कोई पेज एक्सेस कर रहे हैं, और साथ में बार "searchbaron.com" वेबसाइट ओपन हो जा रही है, या कोई नई साइट तो ओपन नहीं हो रही, लेकिन URL में "searchbaron" डिस्पले हो रहा है.
  • अगर आपका ब्राउजर अपने आप आपको Bing ब्राउजर पर डायरेक्ट कर दे रहा है.
  • अगर अनचाहे कंटेन्ट के साथ पॉप-अप विंडोज या पैरेलल टैब्स ओपन हो रहे हैं.
  • अगर वेबसाइट या प्लेटफार्म पर बहुत सारी एडवर्टाइजिंग ओपन होने के कारण आपकी ब्राउजिंग स्पीड कम हो जा रही है.

क्या ये खतरनाक वायरस है?

Search Baron वायरस वेब ब्राउजिंग पर से आपका कंट्रोल खत्म कर देता है. वैसे तो पहली बार में देखें तो ये दूसरे वायरेसेज की तरह गंभीर नहीं है. लेकिन ये परेशान करने वाला जरूर है. क्योंकि ये बार बार आपको उस पेज पर रिडायरेक्ट कर देता है, जिस पर आपको जाना नहीं होता है. इसके अलावा ये आपकी प्राइवेसी को जोखिम में जरूर डाल देता है.

आप जान गए हैं कि ये वायरस आपके ब्राउजिंग को कंट्रोल करने लगता है, इसलिए जाहिर है आपके पर्सनल डेटा, पासवर्ड और प्रीफ्रेंसेज इसके काबू में आ जाता है. ऐसे में आपके डेटा को दूसरी एडवर्टाइजिंग कंपनियों को बेचे जाने का खतरा पैदा हो जाता है ताकि वो कंपनी आपको टारगेट ऐड्स ऑफर करे. इसके अलावा, आपके पर्सनल डेटा का हैकर्स के हाथों में जाने का गंभीर खतरा भी पैदा हो जाता है. इससे हैकर्स को आपके कंप्यूटर पर कई दूसरे तरह के अटैक आसानी से करने का आसान मौका हाथ लग सकता है.

Search Baron आपके कंप्यूटर में कैसे अटैक करता है?

ये वायरस आपके मैक कंप्यूटर में कई तरीके से घुसपैठ कर सकता है. कंप्यूटर में घुसने का सबसे आसान तरीका है अलग अलग वेबसाइटों से संदेहास्पद ऐप्लिकेशन, प्रोग्राम्स या फाइल्स डाउनलोड करना.

डाउनलोड के वक्त, Search Baron चुपचाप आपके मनचाहे कंटेन्ट के साथ अटैच होकर आ जाता है. कभी कभी आप पेज के आखिर में छोटा टाइप देखते हैं. आप पाएंगे कि आपने वायरस को ब्राउज करने की इजाजत दे दी है. वैसे, अधिकांश बार इनफेक्शन कब आया पता नहीं चलता.

आप जिस कंटेन्ट को खोज रहे हैं, उसे इंस्टॉल करते वक्त शायद आप Search Baron को परमिशन दे रहे हैं. इसलिए, इससे, या ऐसे किसी दूसरे वायरस से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप किसी भी ऐसी साइट से कोई फाइल डाउनलोड ना करें, जो भरोसेमंद ना हो.

इसे कैसे रिमूव करें?

अब आपके सामने दो सवाल हैं. पहला, आपके कंप्यूटर में Search Baron वायरस है, ये कैसे पता कर सकते हैं. दूसरा, इसे मैनुअली कंप्यूटर से कैसे हटाया जा सकता है. ये काम दो स्टेज में किया जा सकता है: पहला, वायरस को हटाया जाए और दूसरा अपने ब्राउजर के कंट्रोल सेटिंग को रिसेट किया जाए.

आप चाहें तो वायरस सर्च प्रोग्राम डाउनलोड कर सकते हैं, जैसे Combo Cleaner. प्रोग्राम एक बार इंस्टॉल हो जाए, तो ये आपके कंप्यूटर को समय-समय पर चेक करता है और अनचाही फाइलों को हटाता रहता है.

और यदि आप मैनुअली वायरस हटाना चाहते हैं, तो यहां बताए गए स्टेप्स फॉलो करें.

पार्ट 1: अपने कंप्यूटर से Search Baron रिमूव करें

1. सबसे पहले Finder > Go > Utilities > Activity Monitor में जाएं.

2. अब Activity Monitor में जाएं, वहां Search में SearchBaron टाइप करें और देखें कि ये आपके उन प्रोसेसेज की लिस्ट में है कि नहीं, जो आपके कंप्यूटर पर चल रहे हैं. अगर इस लिस्ट में Search Baron दिखाई देता है, तो इसे सलेक्ट करें और Force Quit करने के लिए X क्लिक करें.
|fancy]

3. इसके बाद Finder > Go > Applications में लौटें. यहां जितने भी ऐप्लिकेशंस आइकन्स हैं उनके बीच Search Baron आइकन खोजें. अगर ये यहां है, तो इस पर राइट-क्लिक कर, Move it to Trash ऑप्शन क्लिक कर दें.

4. आपकी स्क्रीन पर सबसे ऊपर बायीं ओर कोने में Apple logotype होगा इसे क्लिक कर System Preferences में जाएं.

5. यहां Users & Groups > Select User > Login Items सलेक्ट करें. अब वे सारे प्रोग्राम्स डिस्पले हो जाएंगे जो कंप्यूटर स्टार्ट होने पर अपने आप ओपन होते हैं. यदि आपको यहां Search Baron दिख रहा है, तो इसे सलेक्ट करें और इसे अपने लॉग-इन सेटिंग्स से रिमूव करने के लिए माइनस बटन क्लिक करें.

पार्ट 2: दूसरे ब्राउजर्स से Search Baron रिमूव करें

  • Safari: सफारी मेनू ओपन करें और Preferences > Advanced में जाएं. यहां Show Develop menu in menu bar टैब चेक करें.

टॉप मेनू बार में Develop नाम से एक नया टैब दिखेगा. इसे एक्सपैंड करें और ड्राप-डाउन मेनू से Empty Cache सलेक्ट करें.

Safari हिस्ट्री क्लियर करें. इसके बाद Safari menu > Preferences > Privacy > Manage Website Data > Remove All > Done में जाएं और सफारी को रिस्टार्ट करें.

  • Google Chrome: सबसे पहले Menu (तीन डॉट्स) में जाएं और Settings > Advanced > Reset Settings > Restore Defaults सलेक्ट करें.

  • Mozilla Firefox: आपको यहां Menu (तीन स्ट्राइप्स) > Help > Troubleshooting information > Reset Firefox क्लिक करना होगा.

Photo – iStock.com.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Mac में Search Baron Virus से छुटकारा कैसे पाएं" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें