Mac me Vertical Bar kaise enter karein

यदि आप अपने मैक में स्लैश की जगह वर्टिकल बार कैरेक्टर (|) का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो, ये काम कठिन हो सकता है. इस आर्टिकल में हम आपकी इस मुश्किल को आसान करेंगे.

Mac OS में वर्टिकल बार कैरेक्टर को एंटर करें

आपको अपने मैक में वर्टिकल बार कैरेक्टर को इस्तेमाल करने के लिए कुछ कीज, कॉम्बिनेशन में, की जरूरत पड़ेगी. और ये कॉम्बिनेशन आपके कीबोर्ड की भाषा के अनुसार अलग-अलग हो सकता है.

Mac OS में आप वर्टिकल बार कैरेक्टर (|) एंटर करने के लिए अंग्रेजी में कंफिगर किए गए कीबोर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको [Shift] + [backslash बटन] दबाना होगा. ये बटन आमतौर पर आपके कीबोर्ड पर Delete बटन के नीचे स्थित रहते हैं:


यदि आपका कीबोर्ड स्पैनिश भाषा में कंफिगर किया हुआ है तो आपको इस कैरेक्टर को हासिल करने के लिए [Alt] + [1] का इस्तेमाल करना होगा:

Image: © Mirko Vitali - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Mac में Vertical Bar कैसे एंटर करें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें