VLC Media Player को अब तक अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर 300 करोड़ से ज्यादा लोग डाउनलोड कर चुके हैं. भारत में यह तो हर दूसरे कंप्यूटर पर यूज किया जाता है. यह Windows, Mac, iOS, Apple TV, Android, Android TV, Xbox One आदि प्लेटफॉर्म पर यूज किया जाता है. यह Video File को बहुत बेहतर तरीके से प्ले करता है. और अगर आप चाहें तो इसमें Subtitle File डाल कर सिंक भी कर सकते हैं.
प्लेबैक के दौरान आप H या J बटन दबाकर 50 मिलीसेकेंड का टाइमलैप्स एडजस्ट किया जा सकता है. अगर सबटाइटल पीछे है तो H दबाएं आयर आगे आगे है तो J.
इसके अलावा एक डायरेक्ट मीडियम भी है. इसके लिए Subtitles > Subtitle track और चेक करें की यह ऑन है. इसके बाद Window > Track Synchronization. इसके बाद Subtitles में जाकर Subtitle track synchronization के माध्यम से सबटाइटल एडजस्ट करें. अगर सबटाइटल आगे है तो धनात्मक नंबर डालिए और पीछे है तो निगेटिव में.
अगर सबटाइटल पीछे है तो G दबाएं और अगर आगे है तो H दबाएं. लगभग 50 मिलीसेकेंड का एडजस्टमेंट किया जा सकता है.
इसके अलावा आप Subtitle > Sub Track में जाकर सबटाइटल इनेबल करें. इसके बाद Tools > Track Synchronization में जाएं. इसके बाद Subtitles/Video में जाकर Subtitle track synchronization से सबटाइटल एडजस्ट करें.
Image: © Peter Ksinan - 123RF.com