iPhone par Hindi Keypad activate karke Hindi me type kare

iPhone एक Premium Smartphone है और अक्सर ऐसा होता है कि प्रीमियम फोन में Hindi Keypad नहीं होता है. पर iPhone में इन्डियन यूजर्स के लिए हिंदी कीपैड जोड़ने का ऑप्शन भी मौजूद है. आप बिना कोई Third Party Software Download किए भी अपने iPhone में Hindi Keypad इन्स्टाल कर सकते हैं.

iPhone में Hindi Keypad जोड़ें

iPhone के Home पर जाएँ और Settings पर क्लिक करें और उसमे जाकर General पर क्लिक करें:


इसके बाद Keyword पर क्लिक करें:


इसके बाद Keyboards पर क्लिक करें:


इसके बाद Add New Keyboard... पर क्लिक करें:


इस पेज पर आपको Hindi सेलेक्ट करना है. आप चाहे तो Tamil, Telugu, Bengali, Marathi आदि भी सेलेक्ट कर सकते हैं:


इसके बाद Transliteration (A->अ) पर क्लिक करके Done पर टैप करें:


अगले पेज पर आपको आपके फोन पर दिख रहे सारे कीपैड दिखेंगे:


आप टाइप करते समय मात्र एक क्लिक करके अपना कीपैड बदल सकते हैं.

Image: © Mirko Vitali - 123RF.com

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "iPhone में Hindi Typing कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.