Android भारत का सबसे पॉपुलर Mobile Operating System है. अगर आप भी इस ओएस पर चलने वाला फोन यूज करते हैं तो आप स्क्रीन पर कीबोर्ड डिस्प्ले कर सकते हैं. यह काफी आसान है. नीचे आर्टिकल में पढ़कर आप अपने फोन का कीबोर्ड स्क्रीन पर ला सकते हैं.
यह आम तौर पर किसी भी Android डिवाइस में अपने आप नहीं दिखता है. पर यह तब स्क्रीन पर आता है जब आप टेक्स्ट से जुडी कोई ऐप या सर्विस यूज करते हैं. यह स्क्रीन के नीचे की तरफ आता है.
Photo: © Asif Islam - Shutterstock.com