Android Phone Par On-Screen Keyboard Display Kare

Android भारत का सबसे पॉपुलर Mobile Operating System है. अगर आप भी इस ओएस पर चलने वाला फोन यूज करते हैं तो आप स्क्रीन पर कीबोर्ड डिस्प्ले कर सकते हैं. यह काफी आसान है. नीचे आर्टिकल में पढ़कर आप अपने फोन का कीबोर्ड स्क्रीन पर ला सकते हैं.

Android On-screen कीबोर्ड डिस्प्ले करें

यह आम तौर पर किसी भी Android डिवाइस में अपने आप नहीं दिखता है. पर यह तब स्क्रीन पर आता है जब आप टेक्स्ट से जुडी कोई ऐप या सर्विस यूज करते हैं. यह स्क्रीन के नीचे की तरफ आता है.

  • टेक्स्ट फील्ड में (ईमेल या एक मैसेज): टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करें. कीबोर्ड दिखने लगेगा.
  • किसी ऐप में: मेन्यु बटन कुछ सेकेण्ड के लिए दबाएं. कीबोर्ड स्क्रीन पर आ जाएगा. अगर उस ऐप में कीबोर्ड की जरुरत नही है तो कीबोर्ड नही आएगा.

Photo: © Asif Islam - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Android पर On-Screen Keyboard Display करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.