Driving License Status & Credibility Online Check Kare

Driving License (DL) की सच्चाई पता करना संभव है. इन DL का कोई भी रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध नही होता है. अगर आप चाहें तो Driving License Status Online पता किया जा सकता है. इसके लिए बस आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म-तिथि यानी Date of Birth होनी जरूरी है.

Driving License Status Online जानिए

Parivahan Sewa की वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद Online Services पर कर्सर ले जाकर Know Your License Details पर क्लिक करें:

अगले पेज पर अपना ड्राइविंग लाइसेंस नंबर License No. में और जन्म-तिथि Date Of Birth बॉक्स में लिखें. इसके बाद Enter Verification Code में वेरिफिकेशन कोड डालकर Check Status पर क्लिक करें:


अगले पेज पर आपको Driving License Status दिखेगा:


इस पेज पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस से जुडी सारी जानकारी मिल जाएगी.

Photo: © Kichigin - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Driving License की Credibility और Status Online पता करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.