Password maangne pe Workgroup Computer ko access karein

किसी नेटवर्क कंप्यूटर को इंटरनेट से कनेक्ट करने या फाइल शेयर करने के लिए एक्सेस करना हो, तो यूजरनेम और पासवर्ड की जरूरत होती है। हालांकि, जरूरी नहीं है कि वर्कग्रुप में कंप्यूटर हमेशा पासवर्ड मांगे. लेकिन किसी दिन ये भी हो सकता है कि आप वर्कग्रुप कंप्यूटर कनेक्ट कर रहे हों, और वो अचानक पासवर्ड मांग ले. इसका मतलब है कि गलती से आपके कंप्यूटर की कोई सेटिंग बदल गई है. हम बताएंगे, कि इस समस्या को कैसे ठीक करें.

ध्यान दें कि इस आर्टिकल में जो तरीका बताया गया है वो खासतौर से Windows 7 का है. हां, वे दूसरे सिस्टम के लिए भी काम कर सकते हैं.

पासवर्ड के लिए Workgroup Computer को कैसे एक्सेस करें

वर्कग्रुप में कंप्यूटर के अचानक पासवर्ड मांगने की समस्या को ठीक करने के लिए सबसे पहले Start पर क्लिक करें और अपने यूजर फोटो के नीचे Network पर राइट-क्लिक करें.

इसके बाद, लोवर लिस्ट में से Properties > Choose homegroup and sharing options को चुनें. अब Change advanced sharing settings... सलेक्ट करें.

Password protected sharing में Turn off password protected sharing सलेक्ट करें.

Image: © iStock.

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "पासवर्ड मांगने पर Workgroup Computer कैसे एक्सेस करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें