Aadhaar Card Kaun, Kahan Use Kar Raha hai? History Paaye

Aadhaar Card देश के सबसे जरूरी Government Issued Documents में से एक बन चुका है. पर इसके गलत उपयोग की खबर भी आती रहती है. सरकार के अनुसार इस कार्ड की जानकारी पूरी तरह सुरक्षित है और इसका गलत उपयोग नहीं किया जा सकता है. पर अब इस खतरे से बचने का तरीका भी सामने आ चुका है. आप खुद पता कर सकते हैं कि आपके Aadhaar Card का प्रयोग या Bio-metric Access कहां किया गया है.

क्या आपके Aadhaar Card का Misuse हुआ है

सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक साइट पर जाएं और लाल रंग के सर्किल में दिख रहे Aadhaar Authentication History ऑप्शन पर क्लिक करें:


अगले विंडो में आपको पूछी गई जगह पर 12 अंकों का Aadhaar Card नंबर लिखना है. इसके बाद Security Code पर क्लिक करें फिर Generate OTP पर क्लिक करें:


इसके बाद आपके रजिस्टर्ड फोन नंबर पर 6 अंकों का OTP कोड आएगा. अगली स्क्रीन पर आपको इस कोड को OTP लिखे बॉक्स में भरना है. इसके अलावा आपको Authentication Type में All, Select Date Range समयावधि और Number of Records में 50 लिखना है. असल में आप इस प्रक्रिया से पिछले 6 महीने में हुई अधिकतम 50 गतिविधियों का डिटेल ही पा सकते हैं. सारी जानकारी भर के Submit पर क्लिक कीजिए:


अब कुछ ऐसा पेज खुल कर आएगा जिसमे आपका Aadhaar Card कब, कहां और किस जरूरत की वजह से यूज हुआ है, इस बात की पूरी जानकारी सामने आ जाएगी:


Photo: © John Kehly - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Aadhaar Card के Usage की History निकालें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें