Axis Bank account ko Aadhaar card se link kare

अगर आप Axis Bank अकाउंट यूज करते हैं तो आपको भी उसे Aadhaar कार्ड नंबर से लिंक करना जरूरी है. एक्सिस बैंक अकाउंट ने अपने ग्राहकों को फोन बैंकिंग के माध्यम से भी इसको लिंक करने की सुविधा दी है.

यानी न तो आपको इंटरनेट चाहिए और न ही लैपटॉप. आइए जानते हैं कि आधार कार्ड को एक्सिस बैंक अकाउंट से कैसे जोड़ें.

Axis Bank अकाउंट को Aadhaar कार्ड से जोड़ें

इसके लिए आपको SMS बॉक्स खोल्न होगा और उसमे टाइप कीजिये Aadhaar<स्पेस><आधार नंबर>AC<स्पेस><आपके अकाउंट के आखिरी 6 अंक> लिखें और 5676782 पर भेज दें. उदाहरण के लिए अगर आपका आधार नंबर 123456789101 है और अकाउंट के आखिरी 6 अंक 123456 है तो आपको ऐसे SMS भेजना है:

Aadhaar 1234569012 AC 123456

Foto: © mdsharma – Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Axis Bank Account को Aadhaar कार्ड से जोड़ें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.