यदि आप Google Chrome का उपयोग करते हैं तो इसमें वेब पर जितने भी नाम और पासवर्ड इस्तेमाल किए गए हैं, उन सबको ब्राउजर सेव कर सकता है. यही नहीं, आप इन सबकी कॉपी रखने के लिए इन्हें अपने पीसी पर किसी फाइल में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं.
बता दें कि Google Chrome पासवर्ड मैनेजर बेहद काम में आने वाला टूल है. जब आप इंटरनेट पर सरफिंग करते समय अलग अलग यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो ये टूल उन सब पासवर्ड को सेव कर लेता है ताकि किसी दूसरे वेबसाइट से कनेक्ट किया जा सके या किसी ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल किया जा सके.
यदि क्रोम इन कीमती पासवर्ड की सुरक्षा करना जानता हैं, तो ये उन्हें शेयर करना भी जानता है. सीधा-सीधा कहें तो ये उन्हें CSV file में भेज या एक्सपोर्ट कर देता है. ये फंक्शन आपके लिए काफी अहम साबित होगा. क्योंकि इनका इस्तेमाल आप LastPass जैसे किसी थर्ड पार्टी पासवर्ड मैनेजर पर या किसी दूसरे ब्राउजर के लिए कर सकते हैं, या बस ऑफलाइन कॉपी रखने के लिए भी कर सकते हैं जिसे आप बाद में प्रिंट कर लें या आर्चिव कर लें. यहां हम आज बताएंगे कि कैसे आप Windows PC या MacOSपर अपने पासवर्ड को सेव कर सकते हैं.
सबसे पहले तो आप अपना Google Chrome ओपन करें. फिर सबसे ऊपर दाहिनी ओर दिए गए तीन क्षैतिजबिंदुओं को क्लिक करें. अब main browser menu ओपन होगा. उसमें Settings को क्लिक करें:
पासवर्ड ऑप्शन को एक्सेस करने के लिए आपको सामने दिए गए Auto-fill सेक्शन में जाना होगा. वहां आपको Password क्लिक करना होगा:
वैसे आप इस पेज को सीधा भी एक्सेस कर सकते हैं. आपको ऐड्रेस बार में URL chrome: // settings / passwords डालना होगा:
यहां पेज पर Saved passwords सेक्शन में जाइए. वहां सबटाइटिल के दाहिी ओर तीन क्षैतिज बिंदुओं, यानी मेनू आइकन को क्लिक करना होगा:
उसके बाद Export password को क्लिक करें.
यहां आपके सामने एक विंडो ओपन होगा. इसमें पासवर्ड एक्सपोर्ट करने के खतरों के बारे में आपको आगाह किया जाएगा. यदि आप ऑपरेशन को कंफर्म करना चाहते हैं, तो आपको Export password बटन को दबाना होगा.
Windows में सुरक्षा के लिए Google Chrome आपसे सेशन का पासवर्ड पूछ सकता है. ऐसे में इसे एंटर करें और फिर उसे कंफर्म करें. पासवर्ड एक बार डाल दिए और सेव कर लिए जाने के बाद ये फाइल आपके पीसी पर सेव, बेशक CSV फॉरमैट में, हो जाएगा. इस डॉक्यूमेंट में मौजूद सभी पासवर्ड को जब इच्छा हो इस्तेमाल किया जा सकेगा.
ध्यान दें: आपको अपने पासवर्ड को किसी की भी बुरी नज़रों से बचाना होगा. क्योंकि सारे पासवर्ड, अपने यूजरनेम के साथ CVS फाइल में बिना किसी सुरक्षा के सेव किए जाएंगे. इसलिए आपको सावधान रहने की जरूरत होगी.
Photo: © Pexels.