Hotmail ya Outlook account ka password kaise badlein

कई बार हमें शक होता है कि कोई हमारे Hotmail या Outlook.com ईमेल अकाउंट पर बिना हमारी इजाजत निगाह रखे हुए है. ऐसे में हम आपको सुझाव देंगे कि आप तुरंत आउटलुक या हॉटमेल का पासवर्ड बदल डाले. ऐसा करने से कोई आपकी निजी जानकारियां चुरा नहीं सकेगा.

यही नहीं, इसके बाद कोई आपके अकाउंट का इस्तेमाल किसी को स्पैम भेजने या कोई गैरकानूनी काम करने के लिए नहीं कर सकेगा.

Microsoft Hotmail या Outlook.com के लिए Email Password बदलें

अपना पासवर्ड बदलने के लिए अपने Hotmail या Outlook.com ईमेल अकाउंट में लॉग-इन कीजिए. अब अपने प्रोफाइल पिक्चर को क्लिक करें और View account सलेक्ट करें.


इसके बाद Change password पर क्लिक करें. अब यहां नया पासवर्ड डालें और Sign in पर क्लिक करें.

इसके बाद, आपको अपनी पहचान वेरीफाई करने की जरूरत होगी. ऐसा करने के लिए, Send code पर क्लिक कीजिए और आपको आपके मोबाइल के जरिए या ईमेल के जरिए जो कोड मिला है उसे एंटर कीजिए.

एक बार आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाए फिर अपना नया पासवर्ड डालिए. Confirm को क्लिक कीजिए. आखिर में Next को क्लिक करें. इसके बाद आपको आपके पासवर्ड के बदले जाने के बारे में ईमेल से सूचना दी जाएगी.

Image: © Rawpixel - 123RF.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Hotmail या Outlook अकाउंट का पासवर्ड कैसे बदलें " क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.