Yahoo Mail Yahoo की Free Email Service है. इसमें आपको मिलता है 1,000 GB की स्टोरेज क्षमता. आप बिना DropBox या Google Drive जैसी सर्विस का इस्तेमाल किए हुए बड़े बड़े अटैचमेंट भेज सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं. यही नहीं, एक्सटरनल ईमेल प्रोवाइडर जैसे कि जीमेल, हॉटमेल या AOL से भी अपना अकाउंट चेक करने के लिए अपना इनबॉक्स कंफिगर कर सकते हैं.
Yahoo account बनाने के लिए आपको बस कुछ आसान से पूरे करने की जरूरत है.
Yahoo के मेन पेज पर जाएं और Mail > Sign up को क्लिक करें.
जरूरी फील्ड में अपनी जानकारियां भरें. जैसे कि आपका मोबाइल नंबर. सारे फील्ड कम्पलीट करने के बाद Continue पर क्लिक करें. आगे आने वाले विंडो में Text me a code को क्लिक करें. ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर वेरीफिकेशन कोड आएगा. यहां वो कोड डालिए और Submit code पर एंटर दबाइए:
बधाई हो, आपका अकाउंट तैयार है! अपने याहू मेल पेज को एक्सेस करने के लिए Let's get started बटन को क्किल करें.
आप याहू अकाउंट का इस्तेमाल अपने दोस्तों के साथ चैट करने के लिए भी कर सकते हैं. इसके लिए Yahoo Messenger उपलब्ध है.
Photo: © Maxim Kuzubow - 123RF.