कंप्यूटर के लिए स्टोरेज चुनना हो, तो एक ही सवाल बार-बार उठता है, कौन बेहतर है: HDD या SSD? हकीकत तो ये है कि इन दोनों के बीच कई अंतर हैं. आपके लिए कौन सा बेस्ट होगा, ये पूरी तरह इस बात पर निर्भर करता है कि आपके स्टोरेज की जरूरतें क्या हैं और आप किस चीज के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं. आज इस आर्टिकल में हम आपको दोनों की खूबियां,दोनों में से कौन तेज है और आप अपने लिए कैसे चुनाव करें, बताएंगे.
HDD (हार्ड डिस्क ड्राइव) ऐसा हार्डवेयर है जो आपकी जानकारियों को आपके कंप्यूटर में स्थायी रूप से स्टोर करके रखता है. RAM के विपरीत, हार्ड ड्राइव पर स्टोर किए गए डेटा तब नहीं दिखते जब आप अपना पीसी बंद कर देते हैं.
HDDs में मैग्नेटिक कोटिंग वाला एक घूमने वाला प्लैटर होता है. 0 और 1 लिखने के लिए एक हेड प्लैटर के ऊपर घूमता है, फिर ये मैग्नीटाइज (1 को स्टोर करना) और डिमैग्नीटाइज (0 को स्टोर करना) भी करता है. रिकॉर्डिंग की स्पीड और क्वालिटी इस बात पर टिकी होती है, कि डिस्क कितनी पतली है और वो कितनी तेजी से घूमती या स्पिन (स्पिन की स्पीड जितनी अधिक होगी, रीडिंग और राइटिंग की स्पीड भी उतनी ही अधिक होगी). बेशक, हेड को जहां जरूरत हैं वहां मूव करने के लिए अच्छे-खासे टाइम की जरूरत होती है.
HDD के विपरीत, SDD, (सॉलिड-स्टेड ड्राइव) माइक्रोचिप्स पर जानकारियों या डेटा को स्टोर करता है, जिसमें फ्लैश मेमोरी हर से कनेक्टेड होती है. ये USB मेमोरी स्टिक्स जैसा होता है. ये integrated processor के साथ काम करते हैं और रीडिंग और राइटिंग डेटा से जुड़ी क्रियाएं संपन्न करते हैं.
इन दोनों में कई तरह की असमानताएं हैं. जैसे कि रीडिंग और राइटिंग की स्पीड, इशके अलावा कई दूसरी चीजें भी हैं जो इन्हें एक-दूसरे से अलग करती हैं.
जैसा कि आप देख रहे हैं, दोनों तरह के डिस्क में अच्छा-खासा फर्क है, खासतौर पर स्टोरेज, कीमत और स्पीड देखी जाए तो.
अगर आपको फटाफट जवाब चाहिए कि कौन अधिक तेज है, तो जवाब SSD है. SSD को ऑपरेटिंग सिस्टम स्टार्ट करने में आधे से भी कम वक्त लगता है और ये दोगुनी या तिगुनी स्पीड से डेटा रीड और रिकॉर्ड कर सकता है.
आप SSD चुनें, या HDD ये अंततः इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने पीसी का क्या इस्तेमाल करते हैं. अगर आप अमूमन अपने पीसी पर बड़ी मात्रा में कंटेन्ट स्टोर करते हैं, जैसे कि मूवीज और सीरीज वैगरह, या आपका बजट काफी कम है, तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प HDD </ bold> होगा.
इसकी तुलना में, यदि आपका <bold>बजट अधिक है और आप स्टोर की बजाय स्पीड में दिलचस्पी रखते हैं, जैसे कि यदि आप वीडियो गेम्स खूब खेलते हैं, या वीडियो एडिटिंग , ग्राफिक डिजाइन जैसे कामों के लिए अपने पीसी का इस्तेमाल करते हैं जिसमें बहुत स्पीड चाहिए, तो बेशक आप SDD को ही चुनें.
एक बहुत अच्छा विकल्प ये होगा कि आप अपने पीसी के लिए छोटा 256GB SDD खरीदें, फिर उस पर सारे जरूरी आइटम इंस्टॉल कर दें (ताकि ये तेज चले), और फिर अतिरिक्त स्टोरेज के लिए एक एक्सटर्नल HDD ऐड कर लें.
Photo: © 123RF.com