LG Smart TV के साथ कुछ परेशानियां पेश आ रही हैं तो इसको फटाफट Factory Settings पर Reset करना चाहिए. ऐसा करने से टीवी प्रोसेसिंग तो बेहतर हो ही जाती है, साथ मे उसका रिमोट भी ठीक से काम करने लगता है. इस आर्टिकल मे हम बताएँगे की LG Smart TV Factory Settings पर कैसे रीस्टोर करें.
अपने रिमोट का Home बटन दबाएं और Settings मेनू ओपन करने के लिए अपने स्क्रीन के सबसे ऊपरी हिस्से में स्थित cog icon या मुखी कान्फ़िग्रेशन सेटिंग्स आइकन को सलेक्ट करें. अब आप General > Reset to Initial Settings पर जाएं. रीसेट प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इसके बाद ऑनस्क्रीन निर्देशों को फॉलो करें.
Image: © LG.