Format Factory अक्सर आपकी पेनड्राइव में ऐसी फाइलें होती हैं इनका फॉर्मेट आपका सिस्टम या तो पहचान नहीं पता या प्ले और रीड नही कर पता. ऐसे में आप क्या करते हैं? ऐसे किसी भी समस्या से बचने के लिए आप फॉर्मेट फैक्ट्री डाउनलोड कर सकते हैं. इसकी सहायता से ऐसी सभी फाइलें इस सॉफ्टवेयर की सहायता से एक्सेस की जा सकती हैं. इस सॉफ्टवेयर को मुख्यतः ऑडियो एवं वीडियो फाइलों को कन्वर्ट करने के लिए बनाया जाता है. अगर वीडियो की बात करें तो यह MP4 / 3GP / MPG / AVI / WMV / FLV / SWF फॉर्मेट सपोर्ट करता है.
वही अगर ऑडियो की बात करें तो यह सॉफ्टवेयर MP3 / WMA / AMR / OGG / AAC / WAV फॉर्मेट सपोर्ट करता है. इसकी सहायता से आप डीवीडी से ऑडियो या वीडियो फाइलें अलग करके सेव किया जा सकता है. फॉर्मेट फैक्ट्री सभी फाइलों को रीस्टोर करता है. यानी अब iPhone, iPod, PSP एवं BlackBerry आदि के विशेष फॉर्मेट की फाइलों को रीड किया जा सकता है एवं उनके फॉर्मेट में बदला भी जा सकता है.