LG Smart TV mein language settings kaise change karein

LG Smart TV दुनिया भर के लोगों की पहली पसंद है. इसीलिे यह कई तरह के कस्टमाइज सेटिंग के साथ लैस होता है. इन सेटिंग्स में खास है टीवी के डिफॉल्ट लैंग्वेज को बदलना. इस ट्यूटोरियल में एक एक करके बताए गए तरीके आपको अपने LG Smart TV की लैंग्वेज को सेट करने में मदद करेंगे.

LG Smart TV की भाषा बदलें

रिमोट में दिया गया Home बटन दबाएं. कॉग आइकन (सबसे ऊपर-दाहिने कोने में) बदलें > General > Language.

इस मेनू में जाकर आप मेनू लैंग्वेज, प्राइमरी/सेकेंडरी ऑडियो लैंग्वेज, वॉयस रिकग्नीशन लैंग्वेज और कीबोर्ड लैंग्वेज सहित आगे दी गई सेटिंग्स को बदल सकते हैं.

Image: © LG.

यह भी पढ़ें
  • How to change language in tv
  • How to change language in tv channel - सर्वश्रेष्ठ जवाब
  • Bhasha badle - सर्वश्रेष्ठ जवाब
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "LG Smart TV में लैंग्वेज सेटिंग कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.
कम्युनिटी से जुड़ें