(How to Watch) Game of Thrones Season 8 Online Dekhe

Game of Thrones (GoT) दुनिया ही नहीं बल्कि भारत में भी काफी पॉपुलर हो रहा है. छोटे शहरों में भी दर्शक इस अमेरिकन टीवी ड्रामा को देखना चाहते हैं. वैसे यह अमेरिका में HBO पर स्ट्रीम होता है. पर अगर आप भारत में यह ऑनलाइन यानी अपने फोन पर या लैपटॉप पर देखना चाहते हैं तो नीचे बताये गए तरीके को फॉलो करें. आप Game of Thrones season 8 इस बताये गए तरीके से देख सकते हैं. Game of Thrones season 8 online देखना बहुत ही आसान है.

Game of Thrones Season 8 Online कैसे देखें

अगर आप GoT के फैन है तो नीचे बताये गए तरीको को फॉलो कर सकते हैं.

Game of Thrones भारत में कैसे देखें

Hotstar डाउनलोड करें. असल में यह भारत के इकलौता ऑनलाइन पार्टनर है जिस पर आप Game of Thrones season 8 के सारे सीजन और नए एपिसोड देख सकते हैं:


इसके लिए आपको एक साल में 999 रूपए का पैकेज लेना होगा. वहीं 1 महीने का पैकेज 199 रूपए का है. आप Hotstar पर उपलब्ध सारा कंटेंट देख सकते हैं.

दुनिया में कहीं से भी Game of Thrones Season 8 Online कैसे देखें

असल में अगर आप GoT स्ट्रीम करने वाले दुनिया के अन्य ऐप या प्लेटफॉर्म चेक करेंगे तो यह पाएंगे कि वो सभी भारत के प्लान से कम से कम 5 गुना ज्यादा महंगे हैं. जितना HotStar का सालाना प्रोग्राम है उतना उन अन्य प्लेटफॉर्म के मासिक प्रोग्राम में खर्च करना होगा. इसीलिए अगर आप देश के बहार हैं तो बेहतर होगा VPN के माध्यम से भारत के IP से HotStar एक्सेस करें.

Picture: © Amazon.

यह भी पढ़ें
CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Game of Thrones (GoT) Online कैसे देखें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.