इस आर्टिकल में बताया गया है कि कैसे अपने Google account delete किया जाय. इस प्रक्रिया से आप आप गूगल के सभी सर्विस यानी Gmail, Google Play, YouTube आदि पर भी आपके अकाउंट डिलीट हो जाएंगे.
इस प्रोसेस को शुरू करने से पहले यह जान लीजिये कि गूगल पर सेव आपका पूरा डाटा, फोटो, मेल, फोन नंबर सहित सभी चीजें हमेशा के लिए डिलीट हो जाएंगी.
अपने Google अकाउंट में साइन इन करें और उसके बाद My Account में जाएं.
इसके बाद Account Preferences सेक्शन में जाकर Delete your account or services ऑप्शन सेलेक्ट करें:
अगली स्क्रीन पर Delete Google Account and all data सेलेक्ट करें:
नीचे की तरफ के दो बॉक्स को टिक करें और डिलीट करने के लिए Delete Account पर क्लिक करें.
अगर आपका अकाउंट डिलीट हो चुका है और आप उसको वापस रीस्टोर करना चाहते हैं तो आपके पास बहुत ज्यादा समय नही होता है. एक बार अकाउंट डिलीट हो जाए तो आपके पास उसको रीस्टोर करने के लिए मात्र 48 घंटे ही होते हैं. उसके बाद अकाउंट रीस्टोर नहीं हो पाएगा.
नोट: अगर आप केवल अपना Gmail अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं और गूगल की बाकी सर्विस का यूज करना चाहते हैं तो आपको केवल अपना Gmail एड्रेस ही डिलीट करना होगा.
Photo: © Unsplash.