आजकल अलग अलग डोमेन में एक से अधिक Email Account रखने का चलन बढ़ गया है. वैसे जब आप गूगल अकाउंट क्रिएट करते हैं तो कंपनी अपने आप आपका जीमेल अकाउंट बना देती है. यहाँ आप चाहें तो किसी दूसरे Email ID से Drive, Groups जैसी कई बेहतरीन Google Services का लाभ उठा सकते हैं.
आइए जानते हैं कि एक व्यक्ति अपने अलग अलग अकाउंट से जीमेल में कैसे साइन-इन कर सकता है.
चलिए स्टार्ट करते हैं. सबसे पहले इस लिंक को फॉलो करते हुए अपना गूगल अकाउंट ओपन कीजिए. जब सिस्टम आपसे लॉग-इन करने के लिए कहे, आपको वो डेटा डालने हैं जिनका इस्तेमाल आपने अपना गूगल अकाउंट ओपन करते समय किया था.
अब स्क्रीन के बायीं ओर स्थित मेनू में जाएं और Personal information सेक्शन को सलेक्ट करें. इसके बाद Email > Advanced options. क्लिक करें. जिस पार्ट में Alternative emails लिखा हो वहां Add another email को सलेक्ट करें. इस समय आप उन सभी नए ईमेल ऐड्रेस को यहां डाल सकते हैं जिनको आप स्टोर करना चाहते हैं.
अब आपने जिन नए अकाउंट को ऐड किया है, गूगल उसके लिए वेरीफिकेशन लिंक भेजेगा. अपने वैकल्पिक ईमेल वहां डालिए और नया अकाउंट को ऐड करने के लिए लिंक पर क्लिक कीजिए. ध्यान रहे, वेरिफिकेशन वाले लिंक के साथ ईमेल आने में कुछ वक्त लग सकता है. धैर्य रखें. यदि आपको ये नहीं मिलता तो अपने स्पैम फोल्डर को एक बार जरूर खंगाल लीजिए. यदि फिर भी वक्त कुछ ज्यादा ही लग रहा है तो नए लिंक के लिए आप रिक्वेस्ट कर सकते हैं.
बस इस आखिरी कदम के बाद आपके सभी ईमेल ऐड्रेसेज आपके गूगल अकाउंट में ऐड हो जाएंगे. इसके बाद आप जब भी लॉग-इन करेंगे आप उस वक्त जो भी अकाउंट इस्तेमाल करना चाहते हैं उसे चुन कर उसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
यदि आप अपने गूगल अकाउंट (जीमेल के अलावा) के साथ जुड़े एक या एक से अधिक अकाउंट को हटाना चाहते हैं तो ये भी संभव है. गूगल में लॉग-इन कीजिए और Personal information > Email > Advanced options में जाइए. वहां आपको वे सारे अकाउंट दिखेंगे जो आपने जोड़े हुए हैं. इनमें से आपको जो भी डिलीट करना हो, आप बस उसके आगे दिए गए Remove बटन को क्लिक कर दीजिए. एक से अधिक अकाउंट डिलीट करने हैं तो इस क्रिया को एक से अधिक बार दोहराइए.