Samsung App me Account kaise banaye

Samsung App Store में साइन-अप करके आप कई सारी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं. यह बहुत ही आसान है. इस आलेख में हम आपको बताएंगे कि सैमसंग ऐप्स स्टोर में आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हैं.

Samsung Apps Sign-Up

एंड्रायड या बाड़ा ओएस (2.0 से भी अधिक) के लेटेस्ट वर्जन पर चल रहे सैमसंग डिवाइस के लिए सैमसंग ऐप्स स्टोर से ऐप्स उपलब्ध हैं.

सैमसंग अकाउंट बनाने के क्या फायदे हैं?

यदि आपका सैमसंग अकाउंट हो तो आप निम्नलिखित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं:

सैमसंग ऐप्स: अपने सैमसंग डिवाइस के लिए ऐप्लीकेशन डाउनलोड करें
AllShare Play: एक ऐसी सेवा जो मल्टीमीडिया सामग्री के प्रबंधन के लिए होता है
Find My Mobile: खोए हुए डिवाइस को लोकेट/मैनेज/लॉक करने के लिए
Learning Hub: इन्टरैक्टिव शैक्षिक सामग्री के लिए सेवा डाउनलोड करें
Caster: एक ऐसी बुकमार्किग सेवा जो आपको वेबपेज को भी शेयर करने की सुविधा देती है
Family Story: दोस्तों के बीच फोटो, इवेंट्स और मैसेज शेयर करने के लिए
ChatON: सैमसंग की इन्सटैंट मैसेजिंग सेवा
Readers Hub: बुक, अखबार और पत्रिका के चुनाव की सुविधा
Music Hub: ऑनलाइन संगीत सुनना

अपने वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करें

अपने वेब ब्राउजर का इस्तेमाल करते हुए आप सैमसंग ऐप्स वेबसाइट पर निम्नलिखित लिंक को क्लिक कर सीधे अपना अकाउंट बना सकते हैं. इस लिंक पर जाकर सेवा की शर्तों को जानें और स्वीकार करें. इसके बाद स्क्रॉल डाउन करें और I Agree पर क्लिक करें:


फार्म भरें और Confirm पर क्लिक करें:


पुष्टि के लिए आपको इमेल मिलेगा. लिंक पर जाकर क्लिक करें.

सैमसंग 'कीज' की मदद से अकाउंट बनाना

सैमसंग 'कीज' आपके पीसी के साथ सैमसंग फोन को सिंक करने वाला डिफॉल्ट सॉफ्टवेयर सूट है. ये सैमसंग ऐप्स तक सीधा पहुंच भी प्रदान करता है.
सैमसंग कीज को डाउनलोड करें (लिंक अंग्रेजी में)

अपने स्मार्टफोन या टैब्लेट्स से

सैमसंग ऐपस्टोर को एक्सेस करने के लिए सैमसंग स्मार्टफोन और टैब्लेट्स एक डेडिकेटेड ऐप के साथ आता है. तो सबसे पहले इस ऐप को लॉन्च करे फिर एक नया अकाउंट बनाएं.

सैमसंग ऐप्स से ऐप्लीकेशन कैसे डाउनलोड करें?

सैमसंग ऐप्स से एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सैमसंग ऐप्स वेबसाइट पर जाएं. ऐप्लीकेशन को चुनें इसके बाद उस डिवाइस को चुनें जिस पर एप्लीकेशन इंस्टॉल होगा. इंस्टॉलेशन की पुष्टि करें और आपके डिवाइस एप्लीकेशन इंस्टॉल करें.

Photo: © Kote Puerto - Shutterstock.com

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Samsung App में Account Create कैसे करें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.