याहू ने गूगल के आइडेंटिफायर का इस्तेमाल करते हुए फ्लिकर पर ऑथेंटिकेट करने की सुविधा शुरू की है. ये सुविधा याहू ने कुछ साल पहले शुरू की थी. ऐसा मालूम पड़ता है कि ये रणनीति अच्छी तरह काम कर रही है. याहू ने इस अनुभव का फायदा उठाते हुए अपनी कई दूसरी सेवाओं के लिए इसी सुविधी की शुरुआत की है.
सबसे पहले याहू पेज खोलें:
अब फ्लिकर का इस्तेमाल करने, याहू न्यूज पर कमेंट करने और याहू गेम खेलने के लिए याहू अकाउंट की जरूरत नहीं रह गई है. अब ऑथेंटिकेट या प्रमाणित करने के लिए आपको बस गूगल या फेसबुक आईडी का उपयोग करना होगाः
फेसबुक और गूगल पर पहले से ही लाखों सक्रिय सदस्यों के ओपन आईडी मौजूद हैं. ये फैसला संभवतः फ्लिकर जैसी सेवाओं की मदद करेगा और ये याहू के यूजर्स से भर जाएगा.
Image: © Yahoo.