WhatApp Desktio: व्हाट्सऐप वेब की मदद से अब आप अपने पीसी या मैक (ग्रुप चैट भी ) पर अपने व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट के साथ कम्यूनिकेट कर सकते हैं और फाइलें भी शेयर कर सकते हैं. WhatsApp for Web आपके WhatsApp Messenger का वेब आधारित वर्जन या रूप है. ये गूगल क्रोम, ओपेरा और फायरफॉक्स जैसे लोकप्रिय वेब ब्राउजर के अनुरूप है.
इससे पहले की आप प्रक्रिया शुरू करें, आपके एंड्रॉयड, आईओएस या विंडो स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप मैसेंजर इंस्टॉल और कंफिगर होना चाहिए. साछ ही इसके अनुरूप वेब ब्राउजर (गूगल क्रोम, ओपेरा, या फायरफॉक्स) की भी जरूरत पड़ेगी.
WhatsApp Messenger से कंप्यूटर को सिंक करना बेहद आसान है. आपको बस QR कोडको WhatsApp Web से रिट्रीव करने की जरूरत है और फिर इसे अपने फोन के जरिए स्कैन करें. आप QR कोड को web.whatsapp.com से नेविगेट कर पुनः वापस पा सकते हैं:
व्हाट्सऐप मैंसेंजर ऐप को लॉन्च करें और मेनू की > व्हाट्सऐप वेब पर टैप करें:
व्हाट्सऐप वेब से जोड़ने के लिए QR कोड को स्कैन करें :
आप कई कंप्यूटर पर व्हाट्सऐप वेब का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप व्हाट्सऐप को अपने फोन पर खोलें और मेनू > व्हाट्सऐप वेब पर क्लिक करें. व्हाट्सऐप वेब से जो भी डिवाइस जुड़े हुए हैं उनकी सूची यहां दिख जाएगी. नए कंप्यूटर के साथ सिंक करने के लिए + बटन पर क्लिक करें:
Photo: © prykhodov - 123RF.com