Microsoft का एक बेहद लोकप्रिय और Free Email service है Outlook. अब इसकी जगह Hotmail ने ले ली है. इसमें आप ऑफिस फाइलों को ओपन, मोडिफाई और शेयर कर सकते हैं. इसके अलावा, आउटलुक पूरी तरह से OneDrive (माइक्रोसॉफ्ट की क्लाउड स्टोरेज सर्विस) के साथ इंटीग्रेटेड है. इसमें आप 7 GB तक के फोटोज, वीडियोज और फाइलों को क्लाउड में रख और शेयर कर सकते हैं. इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि आउटलुक को कैसे एक्सेस और इस्तेमाल किया जाए.
अपने Hotmail Mailbox (अब आउटलुक नाम है) को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको Outlook वेबसाइट में जाना होगा. अब इस पेज पर login को क्लिक कीजिए और अपना यूजरनेम (Windows Live ID) और पासवर्ड डालिए:
इस स्टेप्स को करते वक्त, और भविष्य के कनेक्शन को सुविधाजनक बनाने के लिए आप चाहें तो Keep the session started ऑप्शन को चेक कर सकते हैं. इससे ये होगा कि आपको हर नए सेशन में अपने लॉग-इन इंफो को री-एंटर नहीं करना पड़ेगा. इससे आप एक और पासवर्ड को याद रखने की सिरदर्दी से भी बच जाएंगे.
अब आउटलुक से लॉग-आउट कैसे करें, इसके लिए आपको बस स्क्रीन में सबसे ऊपर मौजूद,account image को क्लिक करके C को सलेक्ट करना होगा.
सबसे पहले इस साइट पर जाएं. यहां जाकर आप अपना आउटलुक अकाउंट क्रिएट कर सकेंगे. यहां आपको बस सारे फिल्ड्स को पूरा करना होगा और दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा.
Photo: ©123RF