Spotify me Username Change kaise karein

कभी-कभी Spotify यूजर्स अपना यूजरनेम बदलना चाहते हैं. पर इस प्लेटफार्म पर ऐसा करना आसान नहीं है. कई यूजर्स को इससे निराशा होती है, क्योंकि अधिकांश सोशल नेटवर्क आपको अपना यूजरनेम अकाउंट बदलने की सुविधा देते हैं. आज इस आर्टिकल में, हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपना Spotify यूजरनेम बदल सकते हैं.

क्या आप स्पोटिफाई पर अपना यूजरनेम बदल सकते हैं?

नहीं, स्पोटीफाई आपको अपना यूजरनेम बदलने की इजाजत नहीं देता. कई लोग ऐसा मानते हैं कि बिना नया अकाउंट बनाए कुछ नहीं किया जा सकता है. हालांकि, एक छोटा सा ट्रिक है जिसके जरिए हम नया यूजरनेम रख सकते हैं, साथ ही आपका म्यूजिक कंटेन्ट और प्लेलिस्ट भी नहीं खोएगा. आइए बताते हैं, कैसे.

नया यूजर क्रिएट करें

शुरुआत करें और सबसे पहले इस लिंक को क्रिएट करें ताकि आप Spotify में नया यूजर तैयार कर सकें. इसके लिए आपको एक और ईमेल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी. यहां What's your name? बॉक्स में, आपको जो नाम सबसे पसंद है, उसे डालें:

नए अकाउंट में अपना पुराना लिस्ट्स मूव करें

आप जिस लिस्ट से एक्सपोर्ट करना चाहते हैं, उसमें लॉग-इन कीजिए. अब लिस्ट के नाम के बगल में दिख रहे थ्री डॉट्स को क्लिक कीजिए. इसके बाद आपको Copy link from the playlist बॉक्स को टैप करना होगा. इस प्रक्रिया को हर उस लिस्ट के साथ दोहराएं, जिसे आप अपने नए अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हैं.

जब ये काम पूरा हो जाए तो अपने पुराने अकाउंट से साइन आउट कर लीजिए. अब अभी अभी आपने जो नया अकाउंट बनाया है, उसे ओपन कीजिए. इसके बाद, सर्च इंजन (स्क्रीन में सबसे ऊपर बायीं ओर) में जाएं. यहां पहले से सेव किए गए फर्स्ट लिस्ट में से उस लिंक को पेस्ट कर दीजिए.अब जब आप Enter दबाएंगे तो सलेक्ट किया हुआ प्लेलिस्ट दिखाई देगा. यहां फर्स्ट ट्रैक को क्लिक कीजिए. फिर एक बार में सारे सॉन्ग को सलेक्ट कर लीजिए. अब किसी एक सॉन्ग के टाइटल पर राइट-क्लिक करें. अब जो ड्रॉप-डाउन मेनू दिखेगा, उसमें से Save to your music को सलेक्ट कीजिए. इस सीक्वेंस को उन सभी प्लेलिस्ट के साथ दोहराइए जिन्हें आप पसंद करते हैं:

जब आपका काम पूरा हो जाए तो Spotify में एक्टिव सब्सक्रिप्शन और अपने अकाउंट को डिलीट करना ना भूलें. जैसा कि आप देखेंगे, हालांकि ये थकाऊ है, पर आप अपना यूजरनेम बदल सकते हैं. बेशक, अब ये नया अकाउंट है, इसलिए आप अपने सभी फॉलोवर्स खो देंगे. यही नहीं, आपको अब मैनुअली उन सभी अकाउंट को फॉलो करना होगा, जिन्हें आप पहले फॉलो कर रहे थे.

अपना प्रोफाइल पिक्चर बदलें

अब संभव है कि आपको लगे कि ये काफी समय खाने वाला प्रोसेस है, या आप अपने फॉलोवर्स/फॉलोअड को खोना नहीं चाहते. तो आप अपना प्रोफाइल पिक बदल सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको अपने Spotify यूजरनेम (स्क्रीन का सबसे ऊपर दाहिना कोना) को क्लिक करें. मौजूदा फोटो पर कर्सर रखें और Change प्रेस करें. आखिर में, आप जिस तस्वीर को लगाना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें. याद रखें, नए फोटो को .jpeg फॉरमैट में होना जरूरी है, और उसका साइज 4 MB से अधिक नहीं होना चाहिए.

Photo: © 123RF

CCM (in.ccm.net) पर उपलब्ध यह डॉक्युमेंट "Spotify में अपना यूजरनेम कैसे बदलें" क्रिएटिव कॉमन लाइसेंस के तहत उपलब्ध कराया गया है. जैसा कि इस नोट में साफ जाहिर है, आप इस पन्ने को लाइसेंस के तहत दी गई शर्तों के मुताबिक संशोधित और कॉपी कर सकते हैं.